Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: शिक्षा विभाग के 61 अधिकारियों का तबादला; पटना प्रमंडल के आरडीडीई बने राज कुमार, यहां देखें लिस्ट

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:21 PM (IST)

    पटना के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है जिसमें 61 अधिकारियों का तबादला किया गया है। सभी नौ प्रमंडलों में नए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) नियुक्त किए गए हैं और 26 जिलों में जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। नालंदा के डीईओ राज कुमार को पटना प्रमंडल का आरडीडीई बनाया गया है।

    Hero Image
    शिक्षा विभाग के 61 अधिकारियों का तबादला। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने 61 पदाधिकारियों का स्थानांतरण और नये जगहों पर पदस्थापन किया है। राज्य के सभी नौ प्रमंडलों में नये क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) की तैनाती की गई है।

    ये सभी पद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को प्रोन्नति देकर भरे गए हैं। इसी तरह 26 जिलों में जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को प्रोन्नति देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनाती की गई है।

    ओम प्रकाश बने मुंगेर के आरडीडीई

    सोमवार को शिक्षा विभाग की जारी अधिसूचना के मुताबिक नालंदा के डीईओ राज कुमार को पटना प्रमंडल, मदरसा बोर्ड के सचिव मो. सईद अंसारी को मगध प्रमंडल, वैशाली के डीईओ वीरेन्द्र नारायण को तिरहुत प्रमंडल, गयाजी के डीईओ ओम प्रकाश को मुंगेर प्रमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पद पर पदस्थापन किया किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मुंगेर के डीईओ मो. असगर अली को दरभंगा प्रमंडल, भोजपुर के डीईओ अहसन को भागलपुर प्रमंडल, बांका के डीईओ कुंदन कुमार को पूर्णिया प्रमंडल, बेगूसराय के डीईओ राजदेव राम को सारण प्रमंडल और कटिहार के डीईओ अमित कुमार को कोसी प्रमंडल का क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पद पर पदस्थापन किया किया है।

    बांका के डीईओ बने देवनारायण पंडित

    अधिसूचना के मुताबिक दरभंगा के डीपीओ कृष्ण देव सदा को दरभंगा, भागलपुर के डीपीओ देवनारायण पंडित को बांका, गयाजी के डीपीओ असगर आलम खां को अरवल, सुपौल के डीपीओ राहुल चंद्र चौधरी को कटिहार, शिवहर के डीपीओ राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी को सीतामढ़ी का डीईओ बनाया गया है।

    बिहार शिक्षा परियोजना पदाधिकारी कुमार अरविन्द सिन्हा, जो सुपौल जिला शिक्षा कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर हैं, को मुजफ्फरपुर, वैशाली के डीपीओ निशांत किरण को सारण, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक मनोज कुमार को बेगूसराय का डीईओ बनाया गया।

    मानवेंद्र कुमार राय बने आरा के डीईओ

    समस्तीपुर के डीपीओ मानवेन्द्र कुमार राय को भोजपुर, औरंगाबाद के डीपीओ दया शंकर को जमुई, अवकाश रक्षित पदाधिकारी, भागलपुर आनंद विजय को नालंदा, नवादा के डीपीओ तनवीर आलम को शेखपुरा, कैमूर के डीपीओ अक्षय कुमार पाण्डेय को मधुबनी, जहानाबाद के डीपीओ साकेत रंजन को पटना, बेगूसराय के डीपीओ रविन्द्र कुमार साह को वैशाली का डीईओ बनाया गया।

    सरस्वती कुमारी बनी जहानाबाद की डीईओ

    पश्चिम चंपारण के डीपीओ कुणाल गौरव को मुंगेर, वैशाली के डीपीओ राजन कुमार गिरि को पूर्वी चंपारण, कैमूर के डीपीओ कृष्ण मुरारी गुप्ता को गया जी, गोपालगंज के डीपीओ राजन कुमार को कैमूर, पटना की डीपीओ सरस्वती कुमारी को जहानाबाद का डीईओ बनाया गया।

    संदीप रंजन बने बक्सर के डीईओ

    बेगूसराय के डीपीओ चंदन कुमार को शिवहर, लखीसराय के डीपीओ संजय कुमार को मधेपुरा, पूर्वी चंपारण के डीपीओ हेमचंद्र को सहरसा, रोहतास के डीपीओ रविन्द्र कुमार को पश्चिम चंपारण, कटिहार के डीपीओ रवीन्द्र कुमार प्रकाश को पूर्णिया, औरंगाबाद के डीपीओ दीपक कुमार को नवादा, दरभंगा के डीपीओ संदीप रंजन को बक्सर जिले का डीईओ बनाया गया है।