Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Tension: पटना में देर रात तक टीवी पर जमी रहीं निगाहें, हर सफलता पर भारत माता का जयघोष

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:40 AM (IST)

    भारत-पाकिस्तान के बीच देर रात तक चल रहे टकराव को देखने के लिए लोग देर रात तक टीवी से कनेक्ट रहे। लोग सारे काम भूल मोबाइल व नजदीकी टीवी दुकानों पर जाकर चल रही खबरों से इसकी इसकी पुष्टि करने लगे। चैनल बदल-बदल कर निगाहें सीमा के हालात जानने की कोशिश करने लगा। लगातार चल रही खबरों पर लोग आपस में बातें करने लगे।

    Hero Image
    पटना में भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे युद्ध को देखते लोग (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के आपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए राकेट, ड्रोन व मिसाइलों से भारत पर तीन ओर से हमला बोल दिया। गुरुवार देरशाम जैसे ही पटनावासियों को पाकिस्तान की तरफ से की गई हमले की जानकारी मिली, वे ठिठक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी सारे काम भूल मोबाइल व नजदीकी टीवी दुकानों पर जाकर चल रही खबरों से इसकी इसकी पुष्टि करने लगे। चैनल बदल-बदल कर निगाहें सीमा के हालात जानने की कोशिश करने लगा। लगातार चल रही खबरों पर लोग आपस में बातें करने लगे।

    लोग देर रात तक टीवी पर डटे रहे

    टीवी पर आ रही जम्मू, रजौरी, पंजाब के पाठनकोट व राजस्थान के जैसलमेर पर दागी मिसाइलों व ड्रोन व राकेट को भारत के यूनिफाइड डिफेंस सिस्टम द्वारा नष्ट करने व कोई नुकसान नहीं होने की सूचना के बाद लोग उत्साहित हुए। एस-400 डिफेंस सिस्टम, भारतीय जवानों के साथ भारत माता की जयघोष करते हुए लोग घर पहुंचे और सब काम छोड़ देर रात तक टीवी के सामने डटे रहे।

    देर रात जब भारत ने व्यापक मिसाइल दागकर लाहौर, सियालकोट, कराची को भारी क्षति पहुंचाई तो रात का सन्नाटा भारत माता के जयघोष से गूंज उठा।

    एस-400 रक्षा कवच ने दूर की चिंता 

    शुरुआत में जब पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागने, वैष्णो माता मंदिर समेत जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर के सीमावर्ती जिलों में ब्लैक आउट की सूचना से एकबारगी लगा कि अघोषित युद्ध अब व्यापक रूप ले लेगा।

    राजीव नगर ओवरब्रिज के नीचे चाय की दुकान पर जमा दर्जनों लोगों को जब भारतीय रक्षा कवच एस-400 के द्वारा पाकिस्तान के तमाम ड्रोन, राकेट, मिसाइल हमले को हवा में मार गिराया तो सबने राहत की सांस ली। गूगल से एस-400 भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम व एयर डिफेंस गन के बारे में जानकारी जुटाकर एक-दूसरे से साझा करते दिखे। हर व्यक्ति एस-400 रक्षा कवच की सटीकता की सराहना करता दिखा।

    जब भारत की जवाबी कार्रवाई व्यापक रूप में टीवी पर दिखी तो लोगों की छाती गर्व से चौड़ी हो गई। इसी बीच कई मोर्चों पर पाकिस्तान के फायरिंग बंद करने की सूचना आने लगी। लाहौर, कराची, सियालकोट में मिसाइल हमले से भारी तबाही के बाद पाकिस्तानी हमले बंद से हो गए।

    भारत के रक्षा सचिव ने अलग-अलग देशों को दी जानकारी

    भारत के रक्षा सचिव के दुनिया के विभिन्न देशों के अपने समकक्ष से बात कर हालात की जानकारी दे पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करते हुए मुंहतोड़ जवाब देने के संकल्प की भी पटनावासी सराहना करते दिखे। देररात तक लोग टैरेस व छतों से पड़ोसियों से इसी बारे में घंटों बातें करते दिखे।

    पटना जंक्शन से लेकर गंगा पाथ वे स्थित मरीन ड्राइव पर भी घूम रहे लोग मोबाइल पर नजरे जमाए आपस में पाकिस्तान को सबक सिखाने की बातें करते दिखे। इस बात की भी चर्चा होती दिखी कि यदि लड़ाई लंबी खिंच गयी तो इसका क्या परिणाम होगा।

    सरकार के हवाले से लोग इस पर जोर देते देखे गए कि हमने हमला नागरिकों की हत्या के बाद आतंकी ठिकानों पर किया था। इसमें नागरिकों को कोई नुकसान नहीं होने दिया गया।

    वहीं, पाकिस्तान ने इस बात की कोई चिंता नहीं की। चौकन्नी भारतीय सेना ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया देशवासियों के मन में उत्साह भर दिया। साथ ही उन्हें यह भी महसूस कराया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

    ये भी पढ़ें

    India Pakistan News: भारत के काउंटर अटैक से उड़ी पाकिस्तान की नींद, शहबाज सरकार ने जारी किया बयान

    India Pak Tension: राजस्थान के हर सीमावर्ती जिले को मिलेंगे 5 करोड़ रुपये, CM भजनलाल शर्मा ने दिया ऑर्डर