Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना के मसौढ़ी में 22 साल के युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, शव को पानी भरे आहर में फेंका

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 12:33 PM (IST)

    Patna News पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक रजनीश कुमार की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई। रजनीश का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसने उसे फोन कर उसमानचक मोड़ के पास बुलाया था। वहां पहुंचने पर कुछ युवकों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी।

    Hero Image
    पटना के मसौढ़ी में 22 साल के युवक की हत्या (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मसौढ़ी(पटना)। Patna News: पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के उसमानचक गांव के रविदास टोला निवासी 22 वर्षीय युवक रजनीश कुमार की सोमवार रात लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक सुदामा रविदास का पुत्र था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, उसमानचक गांव में एक युवती की बहन की शादी हुई है, और वह युवती अक्सर अपनी बहन के घर आती-जाती थी।

    प्रेम-प्रसंग का मामला निकलकर सामने आ रहा

    ग्रामीणों का कहना है कि रजनीश का उस युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि सोमवार रात युवती ने रजनीश को फोन कर उसमानचक मोड़ के पास बुलाया। रजनीश अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा। इस दौरान कुछ युवक पहले से ही पास के खेत में छिपे हुए थे। जैसे ही रजनीश वहां पहुंचा, वे खेत से बाहर निकले।

    यह देखकर रजनीश के साथी डरकर भाग गए और रविदास टोला पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इधर, हमलावर रजनीश को अपने साथ ले गए और लाठियों से उसकी पिटाई कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को उसमानचक मोड़ से कुछ दूरी पर स्थित पानी भरे आहर में फेंककर फरार हो गए।

    आहर से शव हुआ बरामद

    रात में रजनीश के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरे के कारण कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह परिजनों ने फिर से तलाश शुरू की और आहर से शव बरामद किया। शव मिलने के बाद परिजन उसे घर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना के दुल्हिन बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    Munger News: 16 दिन के अंदर पुलिस पर तीसरा अटैक, 4 सिपाही जख्मी; 40-50 अज्ञात पर केस दर्ज