Patna News: पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास, आग बुझाने के क्रम में खुद भी झुलसा; हालत गंभीर
Patna News बिहार की राजधानी पटना में पति ने पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया। इसमें दोनों जख्मी हो गए। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर है उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।
सवाद सूत्र, धनरुआ। आपसी विवाद में एक पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया, जिससे इस घटना में पति-पत्नी दोनों जख्मी हो गए। मामला पटना के धनरुआ थाना अंतर्गत वीर ओरियारा गांव की है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी को आनन फानन में पीएमसीएच भेजा।
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीर ओरियार गांव के जितेंद्र यादव (40 वर्ष ) ने आपसी विवाद में पत्नी सविता देवी( 38 वर्ष ) को घर में रखी गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर छिड़क दिया, उसके बाद माचिस जला कर आग लगा दिया।
आग की तेज लपट देख पति जितेंद्र यादव आग बुझाने लगा, इस दौरान वह खुद झुलस गया। हो हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीण जुट गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों जख्मी को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा। जहां पत्नी सविता देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
फर्जी बिजली अधिकारी बनकर कर रहे थे उगाही, दो गिरफ्तार
इसके अलावा एक अन्य मामले में राजधानी पटना में फर्जी बिजली अधिकारी बनकर मीटर जांच करने के नाम पर पैसों की मांग करने वाले दो जालसाजों को राजीव नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान मो. शमीम सिद्दीकी और मो. शब्बीर आलम के रूप में हुई है।
कनीय विद्युत अभियंता पाटलिपुत्र कालोनी अजय कुमार को सोमवार की देर शाम सूचना मिली कि राजीव नगर रोड नंबर एक के पास कुछ लोगों द्वारा बिजली अधिकारी बनकर पैसे की मांग की जा रह है।
उन्होंने एक टीम का गठन किया और उन्हें मौके पर भेजा। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया गया कि दोनों आरोपित उपभोक्ता से मीटर जांच के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।