Patna News: कार सीख रही युवती ने पांच लोगों को मारी टक्कर, एक प्रोफेसर की हालत गंभीर; गाड़ी छोड़कर भाग गई लड़की
राजीव नगर थाना क्षेत्र के दीघा-आशियाना रोड में रविवार की सुबह कार सीख रही युवती ने पांच लोगों को टक्कर मार दी। इसमें प्रो. ललित मोहन सिन्हा गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। प्रोफेसर को राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे के बाद युवती कार छोड़ कर भाग गई।

जागरण संवाददाता, पटना। राजीव नगर थाना क्षेत्र के दीघा-आशियाना रोड में रविवार की सुबह कार सीख रही युवती ने पांच लोगों को टक्कर मार दी। इसमें प्रो. ललित मोहन सिन्हा गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
प्रोफेसर को राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इधर, हादसे के बाद युवती कार छोड़ कर भाग गई। वह एक पुलिस अधिकारी की पुत्री बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी कार लेकर जाने के लिए पहुंचे तो लोगों ने विरोध कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी हुई। सूचना मिलने पर गांधी मैदान ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त कर ली।
ट्रैफिक पुलिस को सौंपा गया मामला
सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि मामले को ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया गया है।
डिवाइडर पर चढ़ गई कार
इसके बाद गेट के पास स्कूटी सवार को टक्कर मारते ही ठेले से टकरा गई। ठेले के पास जा रहे तीन लोगों को भी जबरदस्त ठोकर लगी। इसके बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई। प्रोफेसर को छोड़ बाकी लोगों को अधिक चोटें नहीं आई। ठेले क्षतिग्रस्त हो गया।
जब तक लोग दौड़ते कि युवती वाहन छोड़ कर भाग निकली। कार के पास भीड़ जमा हो गई। इस बीच युवती के पिता आ गए और जबरन कार लेकर जाने लगे। तब लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।