पटना SP ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी थानेदारों को दी चेतावनी
पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की जिसमें लंबित मामलों को तेजी से निपटाने पर जोर दिया गया। जन्माष्टमी और चेहल्लुम के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। गंभीर मामलों में लापरवाही बरतने पर एक थाना प्रभारी को चेतावनी दी गई और अपराध नियंत्रण पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

जागरण संवाददाता, पटना। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। शाम छह बजे से रात 11 बजे तक चली इस बैठक में पिछले माह के दर्ज व लंबित कांडों का समय पर निष्पादन करने पर जोर दिया गया।
आगामी जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में गंभीर मामलों में गिरफ्तारी व कांड निष्पादन में सुस्ती को लेकर पटना सिटी के एक थाना प्रभारी को सख्त चेतावनी दी गई।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अगले माह तक सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, सभी सिटी एसपी, एएसपी व डीएसपी मौजूद थे।
उन्होंने अपराध नियंत्रण, अवैध हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने, वाहन चेकिंग व जमानत पर छूटे अपराधियों पर निगरानी के निर्देश दिए। इसके अलावा गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।