Bihar Politics: 'कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाने की साजिश', सीपीआई का बड़ा दावा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके माध्यम से कमजोर वर्गों के नाम हटाने की साजिश हो रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की गारंटी देने की मांग की और पुनरीक्षण अभियान को रोकने की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।

राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने चुनाव आयोग द्वारा राज्य में चलाए जा रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का कड़ा विरोध किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक समेत कमजोर तबकों के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से एक महीने पहले सघन पुनरीक्षण अभियान संभव नहीं है। इसलिए इस पुनरीक्षण अभियान को तत्काल रोका जाना चाहिए। चुनाव आयोग बिहार को प्रयोगशाला बनाना चाहता है, जिसका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विरोध करती है।
रामनरेश पांडेय ने कहा कि आयोग बिहार में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक चुनाव की गारंटी दे और दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को मतदान से वंचित न करे। अगर मतदाता पुनरीक्षण अभियान नहीं रोका गया तो हमारी पार्टी आंदोलन करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।