Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: कांग्रेस ने शुरू कर दी उम्मीदवारों के चयन की तैयारी, 2755 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर; किसे कहां से मिलेगा टिकट?

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:18 AM (IST)

    महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अनिश्चितता के बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। स्क्रीनिंग कमेटी 2755 प्रत्याशियों के नामों पर विचार करेगी। अजय माकन की अध्यक्षता में कमेटी पटना पहुँच रही है। कांग्रेस ने ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे। कमेटी संभावित उम्मीदवारों से मिलेगी और फिर नामों की सूची आलाकमान को सौंपेगी। पटना न्यूज़ में कांग्रेस की तैयारियों पर ध्यान दिया जा रहा है।

    Hero Image
    कांग्रेस के प्रत्याशियों पर आज से होगा मंथन, 27 सौ से अधिक आवेदन। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भले ही अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है, लेकिन कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन की रूपरेखा तैयार कर ली है। बुधवार से पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी करीब 2755 प्रत्याशियों के नाम और उनके पिछले कुछ वर्षों में किए गए कार्यों का आकलन करने बैठेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन टीम के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को पटना पहुंच रहे हैं। बिहार पहुंचते ही वह इस काम में जुट जाएंगे।

    ऑनलाइन लिए गए आवेदन

    चुनाव टिकट वितरण में धांधली के पुराने आरोपों को देखते हुए कांग्रेस ने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके लिए एक क्यूआर कोड जारी किया गया था। इस कोड को स्कैन करते ही आवेदन पत्र खुल गया, जिस पर प्रत्याशी के विवरण के साथ क्षेत्र में किए गए कार्यों का विस्तृत ब्योरा देना था।

    पार्टी सूत्रों की मानें तो सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके विरुद्ध हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। 2755 सौ आवेदनों को तत्काल स्कैन कर लिया गया है। कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन संभावित उम्मीदवारों से वन-टू-वन मिलने की योजना बना रहे हैं।

    हालांकि, दो दिवसीय कार्यक्रम में वन-टू-वन मुलाकात मुश्किल होगी। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी के साथ बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा और तीनों जोन के प्रभारी सचिव मौजूद रहेंगे।

    इनके साथ जिलों के उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान जिलों के संभावित उम्मीदवारों के साथ राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी। बैठकों में निकले निष्कर्ष और उम्मीदवारों के नामों के साथ स्क्रीनिंग कमेटी दिल्ली लौटेगी और संभावित नामों की सूची पार्टी आलाकमान को सौंपेगी।

    सचिवों की मौजूदगी में इन जिलों के प्रत्याशियों के साथ बैठक

    13 अगस्त: प्रभारी सचिव सुशील पासी व देवेन्द्र यादव पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, नालन्दा, पटना सिटी, पटना ग्रामीण 1 व 2, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर,

    गया जिले के संभावित प्रत्याशियों के साथ चर्चा करेंगे

    14 अगस्त: प्रभारी सचिव देवेन्द्र यादव व रोहतास, कैमूर, गया. शाहनवाज आलम जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, बेगुसराय, खगड़िया जिलों के संभावित उम्मीदवारों से चर्चा करेंगे।