Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 5 जिलों में होगा मैट्रिक विशेष परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन, समिति ने सूची की जारी

    Updated: Sat, 10 May 2025 03:14 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 14 मई से शुरू होगा। मुजफ्फरपुर दरभ ...और पढ़ें

    Hero Image
    पांच जिलों में होगा मैट्रिक विशेष परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल सैद्धांतिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं 14 से शुरू होगी। मूल्यांकन कार्य 14 से 16 मई तक मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, गया एवं सारण में निर्धारित केंद्रों पर चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल्यांकन कार्य में शामिल शिक्षकों की सूची समिति ने जारी कर दिया है। इस दौरान स्कूल से उनके प्रधान उन्हें विरमित करेंगे। मैट्रिक विशेष परीक्षा में 7,621 परीक्षार्थी तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा में 54,652 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस प्रकार मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 62,273 परीक्षार्थियों के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 14 से 16 मई तक चलेगा।

    क्या होती है कंपार्टमेंटल परीक्षा?

    कंपार्टमेंटल परीक्षा एक प्रकार की परीक्षा होती है जो छात्रों को अपने पिछली परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर पुनः परीक्षा देने का अवसर प्रदान करती है।

    इस परीक्षा में छात्र केवल उन विषयों में परीक्षा देते हैं जिनमें वे अनुत्तीर्ण हुए थे, न कि पूरे वर्ष के सभी विषयों में। इसका उद्देश्य छात्रों को अपने कमजोर विषयों में सुधार करने और अगली कक्षा में प्रमोट होने का मौका देना होता है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Board 10th Toppers List: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉपरों की लिस्ट जारी, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर

    Ara News: Top 10 में भोजपुर से 7 छात्र-छात्राओं का कब्जा, रंजन वर्मा ने पूरे बिहार में पाया पहला स्थान