Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government: 50 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं को मिले 786 करोड़ रुपये, नीतीश सरकार ने दी जानकारी

    Updated: Fri, 30 May 2025 07:07 PM (IST)

    बिहार में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से 50 लाख छात्रों को 786 करोड़ रुपये दिए गए। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने बताया कि 2024-25 में मुख्यमंत्री प्री-मैट्रिक योजना के तहत 48.94 लाख छात्रों को 598 करोड़ रुपये मिले। पोस्ट-मैट्रिक योजना में 2.43 लाख छात्रों को 126 करोड़ रुपये दिए गए। मेधावृत्ति योजना के तहत 1.10 लाख छात्रों को 110 करोड़ रुपये की Patna News सहायता मिली।

    Hero Image
    छात्रवृत्ति योजना में 50 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं को मिले 786 करोड़ रुपये

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में विभिन्न छात्रवृत्ति योजना के तहत 50 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच 786 करोड़ रुपये का वितरण किया गया है। इस बाबत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास और प्रोत्साहन के लिए चलाई जा रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लाभुकों का आंकड़ा जारी किया है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में लाभुकों को दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 48 लाख 94 हजार विद्यार्थियों को लाभ मिला है। इन विद्यार्थियों को कुल 598 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।

    मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत उन विद्यार्थियों को लाभ दिया जाता है जो मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के अंतर्गत 2 लाख 43 हजार लाभार्थियों को कुल 126 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई।

    इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी लगभग 3 लाख लाभार्थियों को लगभग 160 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया था। मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 लाख 10 हजार विद्यार्थियों को लाभ मिला है।

    इनमें लगभग 49 हजार बालिकाएं और लगभग 61 हजार बालक शामिल हैं। इन मेधावी विद्यार्थियों को कुल 110 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है, जिससे उन्हें अपनी उच्च शिक्षा के सपनों को पूरा करने में मदद मिल रही है। मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 77 हजार लाभार्थियों को कुल 77 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।