Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    New Year पर कड़ी चौकसी; पटना में 104 जगहों पर मज‍िस्‍ट्रेट व पुलिस ऑफ‍िसर तैनात, सीसीटीवी से न‍िगरानी

    By Pawan Mishra Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Tue, 30 Dec 2025 10:03 PM (IST)

    पटना में नववर्ष के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। 104 प्रमुख स्थलों पर 125 से अधिक दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी त ...और पढ़ें

    Hero Image

    नए साल पर राजधानी में रहेगी कड़ी निगरानी। सांकेति‍क तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। नववर्ष के जश्न को शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। 104 प्रमुख स्थलों पर 125 से अधिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती के साथ 3300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा गंगा व अन्य नदियों में निजी नाव या मोटरबोट के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। लहरिया व हुड़दंगी बाइकर्स पर सख्त कार्रवाई के निर्देश के साथ अटल पथ व जेपी पथ पर बैरिकेडिंग की गई है।

    डीएम व एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार की रात से ही अधिकारी अलर्ट मोड में हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण व यातायात प्रबंधन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    नववर्ष पर गंगा समेत अन्य नदियों में दुर्घटनाएं रोकने को 31 दिसंबर की सुबह 6 बजे से 1 जनवरी की शाम 6 बजे तक निजी नाव एवं मोटरबोट के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम सघन नदी गश्ती कर उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी।

    तीन पालियों में 24 दंडाधिकारियों को रिजर्व रखा गया

    संजय गांधी जैविक उद्यान, ईको पार्क, गांधी मैदान, कुम्हरार, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, इस्कान मंदिर, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर समेत सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर क्विक रिस्पांस टीम (QRT), मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल, महिला बल तथा लाठी बल प्रतिनियुक्त किया गया है।

    फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस आदि भी तैनात की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 दंडाधिकारियों को रिजर्व रखा गया है।

    पैदल आने-जाने वाले सैलानियों को असुविधा नहीं हो इसके लिए पिकनिक एवं अन्य भीड़-भाड़ स्थलों के आसपास के फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त करने को कहा गया है।

    बहुत से लोग महात्मा गांधी सेतु से होकर हाजीपुर के दियारा क्षेत्र जाते हैं, ऐसे में वहां भी परिचालन सुगम रखनेे का निर्देश दिया गया है।

    शिकायत को नंबर जारी, इंटरनेट मीडिया की निगरानी सख्त

    बाइकर्स गैंग व लहरिया बाइकिंग की रोकथाम को सभी थानाध्यक्षों व एसडीपीओ को लगातार भ्रमण कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    वहीं, अफवाहों पर त्वरित रोक लगाने के लिए इंटरनेट (सोशल) मीडिया मानीटरिंग सेल को सक्रिय किया गया है। किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक सूचना पर त्वरित खंडन व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    आमजन से आपात स्थिति या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810, 0612-2219234) पर देने की अपील की गई है।

     

    • 31 की सुबह 6:00 बजे से एक जनवरी शाम 6:00 बजे तक नहीं चलेंगी नाव-मोटरबोट, नदियों में गश्ती तेेज
    • 3300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, क्यूआरटी, महिला बल, सशस्त्र बल, फायर ब्रिगेड की विशेष व्यवस्था
    • बाइकर्स गैंग पर सख्त कार्रवाई को अटल पथ-जेपी गंगा पथ पर बैरिकेडिंग, अफवाह रोकने को सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल सक्रिय
    • डायल 112 या 0612-2219810, 2219234 पर आपात स्थिति या किसी संदेहास्पद सूचना की तुरंत दें सूचना