बार-बार बोली एक ही बात, मगर नहीं दिया ध्यान... अब नीतीश सरकार ने इन इंजीनियरों को थमाया नोटिस
पटना में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण में लापरवाही के चलते भवन निर्माण विभाग ने सभी कार्यपालक अभियंताओं से जवाब तलब किया है। विभाग ने 15 अगस्त 2025 तक 1001 भवनों के निर्माण का लक्ष्य दिया था जो पूरा नहीं हो सका। अभियंता प्रमुख ने तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है।
राज्य ब्यूरो, पटना। पंचायत सरकार भवनों के निर्माण में लगातार लापरवाही की बात सामने आ रही है। कुछ दिनों पूर्व भी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से समझौता किए जाने की सूचनाओं के आधार पर भवन निर्माण के मुख्य अभियंता को नोटिस दिया गया था। अब विभाग ने पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्यो में शिथिलता बरतने के आरोप में सभी कार्यपालक अभियंताओं (इंजीनियर) से जवाब तलब किया है।
प्रदेश सरकार राज्य के सभी जिलों में व्यापक रूप से पंचायत सरकार भवनों का निर्माण करा रही है। विभाग की ओर से सभी कार्यपालक अभियंताओं को 15 अगस्त 2025 तक एक हजार एक पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का लक्ष्य दिया गया था।
जिसे लेकर बार-बार समीक्षात्मक बैठक में निर्देश दिए जाते रहे, ताकि लक्ष्य को नियत समय तक प्राप्त कर लिया जाए। बावजूद 15 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका।
जिसके बाद भवन निर्माण के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त-सह विशेष सचिव की ओर से सभी कार्यपालक अभियंताओं से जवाब मांगा गया है।
अभियंता प्रमुख ने लिखित आदेश में कहा है कि 15 अगस्त 2025 तक एक हजार एक पंचायत सरकार भवन बनाए जाने थे, परंतु लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाया, जबकि इसके लिए बा-बार समीक्षा बैठक में निर्देश भी दिए गए।
अभियंता प्रमुख ने सभी कार्यपालक अभियंताओं से कहा है कि वे तीन दिनों में बताएं कि किन कारणों से लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका। कार्यपालक अभियंताओं ने अपने प्रमंडल में कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में संवेदकों के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की। इस बारे में विभाग को स्पष्ट रूप से अवगत कराया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।