Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Metro Update: पटना मेट्रो पर बड़ा अपडेट! स्टेडियम से विश्वविद्यालय तक पहली सुरंग तैयार, 1.5 KM है लंबाई

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 08:44 PM (IST)

    स्टेडियम से विश्वविद्यालय तक करीब डेढ़ किमी लंबी सुरंग को खोदने में करीब दस माह का समय लगा। इस दौरान टीबीएम-1 ने सुरंग बनाने के लिए दिन-रात खोदाई की। मोइनुलहक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक दोहरी सुरंग बनाई जा रही है। पहली सुरंग के समानांतर बनाई जा रही दूसरी सुरंग का निर्माण कार्य जारी है। इसकी खोदाई दूसरी टीबीएम के जरिए हो रही है।

    Hero Image
    पटना मेट्रो पर बड़ा अपडेट! स्टेडियम से विश्वविद्यालय तक पहली सुरंग तैयार, 1.5 KM है लंबाई

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना मेट्रो रेल परियोजना की पहली सुरंग तैयार हो गई है। मोइनुलहक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक लगभग डेढ़ किमी लंबी मेट्रो सुरंग की खोदाई का काम पूरा हो गया है। बुधवार को सुरंग की खोदाई करने वाली पहली टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम-1) सुरंग खोदकर विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास बाहर निकल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना मेट्रो की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को सलाहकार (विशेष कार्य) दलजीत सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक हासिल किया गया। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, मोइनुलहक स्टेडियम के पास से मेट्रो सुरंग की खोदाई का काम पिछले साल मई में शुरू हुआ था।

    स्टेडियम से विश्वविद्यालय तक करीब डेढ़ किमी लंबी सुरंग को खोदने में करीब दस माह का समय लगा। इस दौरान टीबीएम-1 ने सुरंग बनाने के लिए दिन-रात खोदाई की। मोइनुलहक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक दोहरी सुरंग बनाई जा रही है।

    पहली सुरंग के समानांतर बनाई जा रही दूसरी सुरंग का निर्माण कार्य जारी है। इसकी खोदाई दूसरी टीबीएम के जरिए हो रही है। उम्मीद है कि दूसरी सुरंग का निर्माण भी डेढ़ से दो माह माह में पूरा हो जाएगा।

    विश्वविद्यालय से गांधी मैदान तक शुरू होगी खोदाई

    मोइनुलहक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक मेट्रो सुरंग की खोदाई का काम पूरा होने के बाद अब इसी रूट में विश्वविद्यालय से वाया पीएमसीएच गांधी मैदान तक सुरंग खोदने का काम शुरू होगा। यह काम मई तक शुरू होने की संभावना है। इसके लिए विश्वविद्यालय तक पहुंची टीबीएम को फिर से शाफ्ट में लांच किया जाएगा।

    दरअसल, अभी पटना मेट्रो के कोरिडोर-दो में भूमिगत सुरंग का काम चल रहा है। कोरिडोर-दो में न्यू आइएसबीटी से लेकर मलाही पकड़ी तक पांच एलिवेटेड स्टेशन हैं। मलाही पकड़ी के बाद राजेंद्रनगर फ्लाईओवर के पास मेट्रो भूमिगत हो जाएगी। इसके आगे मोइनुलहक स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय, पीएमसीएच होते गांधी मैदान तक मेट्रो जाएगी।

    गांधी मैदान के आगे वाया आकाशवाणी पटना जंक्शन तक भूमिगत मेट्रो का सफर तय होगा। इसके लिए गांधी मैदान से आकाशवाणी रूट में भी मेट्रो सुरंग की खोदाई का काम जारी है।

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव ने क्यों थामा कांग्रेस का हाथ, आखिर इस 'पॉलिटिकल पिक्चर' की क्या है इनसाइड स्टोरी?

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कुख्यात Don ने Lalu Yadav के कहने पर रचाई शादी, अब बीवी ने मांग ली RJD की टिकट