15 अगस्त तक Patna Metro शुरू होने की तैयारी, मलाही पकड़ी से न्यू ISBT तक कॉरिडोर तैयार
स्वतंत्रता दिवस पर पटना वासियों को मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक पहले कॉरिडोर पर काम पूरा हो गया है। चार स्टेशनों पर शुरुआत होगी जिनमें आधुनिक सुविधाएं हैं। पुणे से रैक पहुंच चुका है और ट्रायल की तैयारी है। इससे यातायात सुधरेगा और पटना को नई पहचान मिलेगी।

जागरण संवाददाता, पटना। स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी पटना के निवासियों को मेट्रो रेल की सौगात मिलने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना न केवल शहर में आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
साथ ही, यह परियोजना स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी और पटना के तीव्र विकास की नींव रखेगी। निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए एजेंसियां दिन-रात दो शिफ्ट में कार्यरत हैं, ताकि 15 अगस्त तक मेट्रो का परिचालन शुरू हो सके।
प्राथमिक कॉरिडोर में कितने स्टेशन?
पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर, जो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक 6.2 किलोमीटर लंबा है। इसमें ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। इस कॉरिडोर में पांच स्टेशन - मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं।
शुरुआती चरण में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। इन स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित सीढ़ियां और गेट प्रणाली जैसे आधुनिक सुविधाओं का निर्माण अंतिम चरण में है।
निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। डिपो में मेट्रो की वाशिंग, मेंटेनेंस पिट, कंट्रोल रूम, विद्युत सब-स्टेशन, वर्कशाप शेड, इंस्पेक्शन शेड और ट्रैक यूनिट का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। इस कॉरिडोर के लिए तीन बोगियों वाला एक रैक हाल ही में पुणे से पटना पहुंचा है।
इसके ट्रायल रन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। निर्माण एजेंसियां तेजी से कार्य कर रही हैं, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर पटना मेट्रो का उद्घाटन संभव हो सके। यह परियोजना न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी, बल्कि पटना को आधुनिक और विकसित शहर के रूप में नई पहचान भी दिलाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।