Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Metro: पहले 15 अगस्त, फिर 23 और अब... पटना मेट्रो को लेकर आया नया अपडेट, कब शुरू होगी सर्विस?

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:45 PM (IST)

    पटना में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के परिचालन की तैयारी तेज़ी से चल रही है। मुख्य विद्युत निरीक्षक ने विद्युत प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और सुरक्षा की जानकारी ली। मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक प्राथमिकता कॉरिडोर पर काम चल रहा है और इसे सितंबर तक शुरू करने का लक्ष्य है। इस माह के अंत तक ट्रायल रन की योजना है।

    Hero Image
    मेट्रो परिचालन शुरू करने के लिए मुख्य विद्युत निरीक्षक ने लिया जायजा

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के परिचालन काे शुरू करने के अपने अंतिम चरण की ओर तेजी से बढ़ रही है। भारत सरकार के मुख्य विद्युत निरीक्षक (ईआईजी) जगदीश कुमार ने शुक्रवार को पटना मेट्रो के प्रमुख विद्युत प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया। परियोजना की सुरक्षा और गुणवत्ता की जानकारी उन्होंने अधिकारियों से ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निरीक्षण पटना मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। बताया जाता है कि मुख्य विद्युत निरीक्षक जगदीश कुमार ने विद्युत सुरक्षा और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए यह निरीक्षण किया।

    वे रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) मेट्रो के लिए मुख्य बिजली आपूर्ति केंद्र, सहायक सब स्टेशन (एएसएस) मेट्रो स्टेशनों और अन्य सुविधाओं के लिए बिजली वितरण, फीडर लाइन मेट्रो ट्रेनों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण, डिपो लाइन मेट्रो रेक की मरम्मत और रखरखाव के लिए डिपो में विद्युत कनेक्शन एवं साइट पर अन्य विद्युत कनेक्शन परियोजना के विभिन्न हिस्सों में विद्युत प्रणालियों की जांच की।

    यह निरीक्षण मेट्रो परियोजना के परिचालन से पहले विद्युत प्रणालियों की सुरक्षा और कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएमआरसीएल और डीएमआरसी के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने में सहयोग किया।

    सितंबर तक पहले फेज के मेट्रो परिचालन का लक्ष्य

    पटना मेट्रो परियोजना पहले चरण के तहत प्राथमिकता कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी) पर तेजी से काम कर रही है। इस पर पहले 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य था, फिर 23 अगस्त तक इसे विस्तारित किया गया। सुरक्षा कारणों से अब इसे सितंबर माह में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

    प्राथमिकता कॉरिडोर 6.5 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड रूट पर मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल, और न्यू आईएसबीटी स्टेशनों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मेट्रो डिपो में 32 तीन-कोच मेट्रो ट्रेनों के रखरखाव, वाशिंग और तकनीकी निरीक्षण की सुविधा होगी।

    इस माह हो सकता है ट्रायल रन

    मेट्रो परिचालन शुरू करने के पूर्व इस माह के अंत तक पहले ट्रायल रन करने की योजना है। विद्युत परियोजनाओं से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ट्रायल रन की दिशा में तेजी से कार्य शुरू होगा। पुणे से पहला मेट्रो रेक 20 जुलाई को पटना पहुंच चुका है।