Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Crime: पत्नी को पीटना पति को पड़ा महंगा, शराबी पति को भेजा गया जेल

    By Ashish Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 27 Jul 2025 03:11 PM (IST)

    पटना में शराब पीकर पत्नी और मां के साथ मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी और मारपीट की पुष्टि हुई थी।

    Hero Image
    पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। शराब पीकर पत्नी की पिटाई करना अब महंगा साबित हो रहा है। पत्नियां उन्हें थाने और जेल तक पहुंचा रही हैं। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही हुआ। शराबी पति अक्सर अपनी पत्नी और मां के साथ मारपीट करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। परिवार के अन्य सदस्य भी उसकी हरकतों से परेशान थे। दो दिन पहले वह फिर से शराब पीकर घर आया और पत्नी और मां के साथ मारपीट करने लगा।

    इस बार पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जांच में मारपीट और शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।