Patna Crime: पत्नी को पीटना पति को पड़ा महंगा, शराबी पति को भेजा गया जेल
पटना में शराब पीकर पत्नी और मां के साथ मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी और मारपीट की पुष्टि हुई थी।

जागरण संवाददाता, पटना। शराब पीकर पत्नी की पिटाई करना अब महंगा साबित हो रहा है। पत्नियां उन्हें थाने और जेल तक पहुंचा रही हैं। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही हुआ। शराबी पति अक्सर अपनी पत्नी और मां के साथ मारपीट करता था।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। परिवार के अन्य सदस्य भी उसकी हरकतों से परेशान थे। दो दिन पहले वह फिर से शराब पीकर घर आया और पत्नी और मां के साथ मारपीट करने लगा।
इस बार पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जांच में मारपीट और शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।