Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land News: फर्जीवाड़े से जमीन को करना चाहते हैं सेफ, तो आज ही कर लें ये काम; जानें पूरा प्रोसेस

    Updated: Mon, 05 May 2025 03:39 PM (IST)

    पटना जिले में जमीन के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए 13 लाख से अधिक जमाबंदियों को आधार से जोड़ा गया है। सर्वे के बाद 17 लाख से ज्यादा जमाबंदी पाई गई हैं जिनमें से बाकी को आधार से जोड़ने का काम जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आधार सीडिंग की प्रक्रिया तेजी से हो रही है जबकि शहरी क्षेत्रों में उदासीनता दिखाई दे रही है।

    Hero Image
    13 लाख से ज्यादा जमाबंदी की आधार सीडिंग पूरी

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Land Survey: जमीन का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जमाबंदी की आधार सीडिंग की जा रही है। अब तक पटना जिले के 13,25,956 रैयतों ने जमाबंदी की आधार सीडिंग करा ली है। पिछले सप्ताह जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई राजस्व संबंधी बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार सर्वे के बाद 17 लाख से ज्यादा जमाबंदी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब चार लाख रैयतों की जमाबंदी को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। उनमें से भी करीब सवा लाख लोगों के जमीन के कागजात की जांच हो चुकी है। शेष अभी लंबित हैं। इसे 31 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

    खास बात यह है कि आधार से जमाबंदी को जोड़ने में ग्रामीण क्षेत्र के रैयत ज्यादा जागरूक हैं। इस बात से ही इसे समझा जा सकता है कि बाढ़, मसौढ़ी एवं पालीगंज जैसे प्रखंडों में लक्ष्य शत-प्रतिशत के करीब है। वहीं शहरी क्षेत्र में इसके प्रति उदासीनता दिख रही है।यहां महज पांच प्रतिशत के आसपास ही यह आंकड़ा पहुंच सका है।

    फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कराएं आधार सीडिंग

    आधार सीडिंग कराने से जमीन का फर्जीवाड़ा रोकना संभव होगा। जैसे ही जमीन के कागजात में कोई हेरफेर करने, जमीन को बेचने का प्रयास होगा, यह बात पकड़ में आ जाएगी। एक व्यक्ति के नाम पर कितनी भूमि है, यह भी पता चल सकेगा।

    यदि कोई रैयत अपनी भूमि के रिकॉर्ड का आधार सीडिंग कराना चाहते हैं तो उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। जमीन के दस्तावेजों की कॉपी, जमाबंदी नंबर, रसीद आदि इसमें देना होता है। इसके बाद अंचल कार्यालय स्तर से कागजातों की छानबीन कर उसे आधार से लिंक कर दिया जाता है।

    आधार सीडिंग में अव्वल अंचल (20 अप्रैल तक)

    अंचल
    आधार सीडिंग (प्रतिशत में) 
    धनरुआ 100.18
    मनेर 100.04
    बिक्रम 100.02
    दुल्हिनबाजार 100.07
    पालीगंज 99.88
    पुनपुन 99.55
    मसौढ़ी 99.75

    आधार सीडिंग में पिछड़े अंचल

    अंचल
    आधार सीडिंग (प्रतिशत में)
    पटना सदर 5.20
    दानापुर 61.91
    फुलवारीशरीफ 66.32
    संपतचक 71.68

    अनुमंडल स्तर पर भी पिछड़ा सदर

    अंचल आधार सीडिंग (प्रतिशत में)
    पटना सदर 41.02
    दानापुर 84.69
    बाढ़ 94.65
    पटना सिटी 94.96
    मसौढ़ी 99.81
    बिहटा 96.88
    खुसरूपुर 94.14

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: अब से इन पदों पर नौकरी पाने के लिए अनुभव भी जरूरी, नीतीश सरकार ने बदल दिया नियम

    Bihar Teachers News: बिहार में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, आपके 2 काम में लेट हुए तो DEO-DPO पर गिरेगी गाज

    comedy show banner