पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा : बिहार के 40 यात्रियों की मौत
राजेंद्रनगर पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को कानपुर के पुखरायां के पास कल दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें अबतक बिहार के 40लोगों की मौत की खबर हैं।
पटना [जेएनएन]। ट्रेन हादसे में बिहार के मृतकों की संख्या 40 पहुंच गयी है। हालांकि बिहार सरकार की जो सूची जारी की गयी है उसमें 31 मृतकों के ही नाम हैं। इधर, कानपुर से शवों को भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है।
पटना सिटी के तारकेश्वर मेहता के परिजन शव को प्लेन से ला रहे हैं, बाकी को बिहार सरकार भेज रही है। कानपुर में आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
बिहार सरकार द्वारा जारी की गई सूची में मृतकों के नाम
1.रत्निका सिंह, पिता सुबोध सिंह, गौतमबुद्ध नगर सीवान
2. शांति सिंह, पिता सुबोध सिंह, गौतमबुद्ध नगर सीवान
3. श्रेया सिंह, पिता सुबोध सिंह, गौतमबुद्ध नगर सीवान
4. मजीद अहमद, पिता हकीम, कल्याणपुर पूर्वी चंपारण
5. अनिल किशोर, पिता बृजबिहारी सिंह, बिलथोरिया (मठिया पोस्ट दुगटा, थाना बिक्रमगंज), रोहतास
6. रजत कुमार, पिता जयराम, न्यू अवतारपुर, कुरथौल, पटना
7. नरेन्द्र कुमार सिन्हा, नीला पार्क पटना
8. भगवान सिंह, पिता सूरज प्रसाद यादव, उदवंतपुर, भोजपुर
9. ब्रह्मानंद प्रसाद, पिता समेश्वर प्रसाद, मच्छरहट्टा, पटना
10. शिव कुमार यादव, पिता देवेन्द्र यादव, नवकोठी, पहसारा, बेगूसराय
11. रामकुमार वर्मा, पिता भागवत प्रसाद वर्मा, उदयपुर खानपुर, दक्षिणी पंचायत, समस्तीपुर
12. मो. वारिक, पिता मो. हातिम, कटिहार
13. हातिम अली, पिता खबरूद्दीन, फतेहपुर अजय नगर कटिहार
14. मो. अनवारूल, कटिहार
15. अशफाक आलम, पिता बदरूद्दीन, फतेहपुर अजय नगर कटिहार
16. मो. सनवर, पिता फैय्याज आलम, आटोमाडगी फतेहपुर महेरापुर, कटिहार
17. कोमल सिंह, लोको पायलट कॉलोनी दानापुर
18. ललिता देवी, कंकड़बाग, पटना
19. डॉ. भुवनेश्वर सिंह, बरबीघा, शेखपुरा
20. प्रेमलता देवी, चौक पटना सिटी
21. बलदेव प्रसाद, शिकारपुर नाला पटना सिटी
22. कमला देवी, पिता परमानंद प्रसाद, मच्छरहट्टा पटना
23. रमाकांत तिवारी, सरमेरा नांलदा
24. जीवतेश, पिता डॉ. दिनेश, नया नगर, ईस्ट कॉलोनी, जमालपुर, मुंगेर
25. तारकेश्वर मेहता, पटना सिटी
26. मनोज साह, लाल इमली गौरया स्थान पटना
27. विजय पंडित, नालापर थाना चौक पटना सिटी
28. शकुंतला देवी, पिता विजय पंडित, नालापर थाना चौक पटना सिटी
29. कुमकुम सिन्हा, नालापर पटना सिटी
30. टीएन सिन्हा, नालापर थाना चौक, पटना सिटी
31. राधिका देवी, दूदी बाजार, नालापर पटना सिटी
इनके अतिरिक्त उन मृतकों के नाम जो अभी सूची में शामिल नहीं किए गए हैं
माला देवी, ईशादचक भागलपुर
सूरज प्रसाद सिंह, ईशादचक भागलपुर
सविता सिन्हा, गया
शत्रुघ्न सिंह, भलुआ गांव, तरैया ब्लॉक, सारण
लालती देवी, भलुआ गांव, तरैया ब्लॉक, सारण
डॉली देवी, उम्र 35 वर्ष, राईपट्टी, दिघवारा, सारण
कांति देवी, सारण
PICS : इंदौर-पटना ट्रेन दुर्घटना -पटना स्टेशन पर परिजनों की जानकारी लेने उमड़ी भीड़
.jpg)
सीएम नीतीश ने जताई गहरी संवेदना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और बिहार सरकार के अधिकारियों को यूपी और रेलवे के अधिकारियों से संपर्क में रहने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा है दुर्घटना में मृतक और घायल के परिजनों को बिहार सरकार हरसंभव सहायता करेगी और इस मुश्किल घड़ी में सरकार उनके साथ है।
बिहार की दर्जनों ट्रेन दुर्घटनाओं में जा चुकीं हजारों जानें, डालते हैं नजर...
.jpg)
उत्तरप्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने जताया दुख, हरसंभव सहायता का भरोसा
सीएम अखिलेश ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित और मृतक के परिवारों के साथ है। पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जाएगी।
.jpg)
पढ़ें - रेल दुर्घटना से लालू-राबड़ी आहत, तेजस्वी बोले- सरकार पीडि़तों के साथ
प्रधानमंत्री ने रेलमंत्री सुरेेश प्रभु से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे की खबर मिलते ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात की और पूरी जानकारी ली। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
.jpg)
.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।