Patna News: मोटर बाइक को चुनौती देगी आईआईटी की ई-साइकिल, जानें क्या है कीमत
आईआईटी पटना ने ई-कॉमर्स डिलीवरी और पेट्रोल बाइक के विकल्प के रूप में दो मॉडल में ई-साइकिल विकसित की है। एक मॉडल 35-45 किमी और दूसरा 80-90 किमी तक चलेगा। यह इनोवेशन पर्यावरण के अनुकूल और किफायती है। पहले मॉडल की कीमत 25999 रुपये है। दूसरे मॉडल के लिए नाइजीरिया से ऑर्डर मिल चुका है। प्रो. एके ठाकुर ने बताया कि सामान्य फ्रेम में ही इसे डिजाइन किया गया है।

नलिनी रंजन, पटना। देश-विदेश के विभिन्न शहरों में ई-कामर्स की धूम चल रही है। होम डिलीवरी व्यवस्था बाइक पर टिकी है। खासकर फूड, राशन व दवा की डिलीवरी सबसे ज्यादा की जाती है। बाइक में पेट्राल का उपयोग होने से जहां यह महंगा है, वहीं पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है।
इन समस्याओं को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना दो मॉडल में ई-साइिकल तैयार कर रहा है। इसमें पहली ई-साइकिल एक बार चार्जिंग के बाद 35-45 किलोमीटर तक चलेगी, जबकि दूसरा मॉडल 80-90 किलोमीटर की रेंज को कवर करेगा। इसका प्रारंभिक परीक्षण हो चुका है।
कुलसचिव के निर्देशन में किया गया कार्य
आईआईटी के डीन प्रशासन प्रो. एके ठाकुर के निर्देशन में अभिजीत कुमार और उनकी टीम ने इसे तैयार किया है। इसे आईआईटी के इनोवेशन सेंटर में बनाया गया है।
पहले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। यह 25 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 35-45 किलोमीटर तक एक चार्जिंग में चल सकती है। तीन-चार घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है। डिश ब्रेक और ऑन स्क्रीन स्पीड देखने की सुविधा, लाइट और हार्न आदि की भी इसमें सुविधा है।
दूसरा मॉडल 50-60 किलोग्राम सामान ढोने के लिए बनाया गया है। यह 80-90 किलोमीटर की रेंज कवर करेगा। इसकी कीमत 28,999 रुपये है। नाइजीरिया से इसके लिए ऑर्डर भी मिल चुका है।
प्रो. एके ठाकुर ने बताया कि सामान्य फ्रेम में ही इसे डिजाइन किया गया है। इसमें डिश ब्रेक, शाकर, पैडल असिस्ट, लाइट, हार्न आदि फीचर हैं। पहले मॉडल का वजन 23 और दूसरे का 30 किलोग्राम है।
सूटकेस इन्वर्टर की नाइजीरिया में है काफी मांग
अभीजीत कुमार ने बताया कि पहले चरण में माइनस 20 डिग्री तापमान में कार्य करने वाला सूटकेस इन्वर्टर नाइजीरिया में करीब 300 पीस भेजा गया है। इसके अतिरिक्त बिहार के साथ-साथ बेंगलुरु, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, झारखंड के विभिन्न शहरों में विक्रय किया गया है। अब तक 800 पीस बिक चुका है।
बाजार में दो केवीए, 1.5 केवीए, 1000 वीए, 850 वीए, 600 वीए, 300 वीए उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 5000 वीए तथा 3500 वीए सोलर पैनल के साथ बैट्री इन्वर्टर टेस्टिंग में खरा उतरा है। अब इसके व्यावसायिक उपयोग पर काम चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।