Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: मोटर बाइक को चुनौती देगी आईआईटी की ई-साइकिल, जानें क्या है कीमत

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 09:28 AM (IST)

    आईआईटी पटना ने ई-कॉमर्स डिलीवरी और पेट्रोल बाइक के विकल्प के रूप में दो मॉडल में ई-साइकिल विकसित की है। एक मॉडल 35-45 किमी और दूसरा 80-90 किमी तक चलेगा। यह इनोवेशन पर्यावरण के अनुकूल और किफायती है। पहले मॉडल की कीमत 25999 रुपये है। दूसरे मॉडल के लिए नाइजीरिया से ऑर्डर मिल चुका है। प्रो. एके ठाकुर ने बताया कि सामान्य फ्रेम में ही इसे डिजाइन किया गया है।

    Hero Image
    अभिजीत कुमार और उनकी टीम ने तैयार की ई-साइकिल। (जागरण)

    नलिनी रंजन, पटना। देश-विदेश के विभिन्न शहरों में ई-कामर्स की धूम चल रही है। होम डिलीवरी व्यवस्था बाइक पर टिकी है। खासकर फूड, राशन व दवा की डिलीवरी सबसे ज्यादा की जाती है। बाइक में पेट्राल का उपयोग होने से जहां यह महंगा है, वहीं पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन समस्याओं को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना दो मॉडल में ई-साइिकल तैयार कर रहा है। इसमें पहली ई-साइकिल एक बार चार्जिंग के बाद 35-45 किलोमीटर तक चलेगी, जबकि दूसरा मॉडल 80-90 किलोमीटर की रेंज को कवर करेगा। इसका प्रारंभिक परीक्षण हो चुका है।

    कुलसचिव के निर्देशन में किया गया कार्य

    आईआईटी के डीन प्रशासन प्रो. एके ठाकुर के निर्देशन में अभिजीत कुमार और उनकी टीम ने इसे तैयार किया है। इसे आईआईटी के इनोवेशन सेंटर में बनाया गया है।

    पहले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। यह 25 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 35-45 किलोमीटर तक एक चार्जिंग में चल सकती है। तीन-चार घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है। डिश ब्रेक और ऑन स्क्रीन स्पीड देखने की सुविधा, लाइट और हार्न आदि की भी इसमें सुविधा है।

    दूसरा मॉडल 50-60 किलोग्राम सामान ढोने के लिए बनाया गया है। यह 80-90 किलोमीटर की रेंज कवर करेगा। इसकी कीमत 28,999 रुपये है। नाइजीरिया से इसके लिए ऑर्डर भी मिल चुका है।

    प्रो. एके ठाकुर ने बताया कि सामान्य फ्रेम में ही इसे डिजाइन किया गया है। इसमें डिश ब्रेक, शाकर, पैडल असिस्ट, लाइट, हार्न आदि फीचर हैं। पहले मॉडल का वजन 23 और दूसरे का 30 किलोग्राम है।

    सूटकेस इन्वर्टर की नाइजीरिया में है काफी मांग

    अभीजीत कुमार ने बताया कि पहले चरण में माइनस 20 डिग्री तापमान में कार्य करने वाला सूटकेस इन्वर्टर नाइजीरिया में करीब 300 पीस भेजा गया है। इसके अतिरिक्त बिहार के साथ-साथ बेंगलुरु, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, झारखंड के विभिन्न शहरों में विक्रय किया गया है। अब तक 800 पीस बिक चुका है।

    बाजार में दो केवीए, 1.5 केवीए, 1000 वीए, 850 वीए, 600 वीए, 300 वीए उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 5000 वीए तथा 3500 वीए सोलर पैनल के साथ बैट्री इन्वर्टर टेस्टिंग में खरा उतरा है। अब इसके व्यावसायिक उपयोग पर काम चल रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    Muzaffarpur News: सकरा थानाध्यक्ष पर इस वजह से गिर सकती है गाज, SSP के एक्शन से मचा हड़कंप

    Bhagalpur News: भागलपुर-गोराडीह फ्लाईओवर को लेकर आया नया अपडेट, अगले महीने शुरू होगा ये काम