Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर-गोराडीह फ्लाईओवर को लेकर आया नया अपडेट, अगले महीने शुरू होगा ये काम

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:25 AM (IST)

    भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए बौंसी रेलवे पुल पर फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए मई से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस परियोजना से मिरजानहाट शीतला स्थान और गोराडीह के निवासियों को काफी सुविधा होगी। इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 125 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति को लेकर इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहर के दक्षिणी क्षेत्र में कनेक्टिविटी आसान करने के लिए भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर बौंसी रेलवे पुल के ऊपर से गुजरने वाले फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया मई से शुरू होगी।

    इस संबंध में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, भागलपुर के अधिकारियों की जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार से बात हुई है।

    जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने मिरजानहाट शीतला स्थान और भीखनपुर के बीच बन रहे भोलानाथ फ्लाईओवर के लिए भू-अर्जन संबंधी मापी पूर्ण होने के साथ ही भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर बौंसी रेलवे पुल संख्या-2 के ऊपर से गुजरने वाले फ्लाईओवर के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द शुरू होगी भू-अर्जन की प्रक्रिया

    जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत जमीन का स्वरूप चिह्नित किया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि कितनी जमीन खाली पड़ी है और कितना मकान है। कम से कम जमीन ली जा सकती है। इसके बाद मापी कराई जाएगी।

    भू-स्वामियों की चिह्नित जमीन का गजट प्रकाशित किया जाएगा। भू-स्वामियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय दिया जाएगा। दर्ज आपत्ति का निबटारा किया जाएगा।

    विभागीय अधिकारियों के अनुसार बौंसी रेल पुल फ्लाईओवर के लिए मिरजानहाट शीतला स्थान की ओर सबसे ज्यादा जमीन अधिग्रहण करनी पड़ेगी।

    जमीन बौंसी रेलवे पुल से सिकंदरपुर के बीच अधिग्रहण की जानी है। इस हिस्से में घनी आबादी बसने की वजह से भू-अर्जन में चुनौती का भी सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कुछ जगहों पर सिंगल सड़क है।

    शीतला स्थान चौक से गोराडीह सड़क पर 713 मीटर लंबे बनने वाले फ्लाईओवर के निर्माण पर 125 करोड़ 85 लाख 86 हजार रुपये खर्च होंगे। जबकि इसके अप्रोच के लिए होने वाले भू-अर्जन पर करीब 80 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

    दोनों तरफ होना है अधिग्रहण

    फ्लाईओवर के अप्रोच निर्माण के लिए दोनों तरफ जमीन अधिग्रहण होना है। इस फ्लाईओवर का 25 मार्च को टेंडर हो चुका है। 02 मई को निविदा की तकनीकी बिड खुलेगी। इसमें सफल होने वाली एजेंसी का वित्तीय बिड खुलेगा।

    चयनित कार्य एजेंसी को ढाई साल (30 माह) में योजना पूरी करने का समय मिलेगा। यह फ्लाईओवर शीतला स्थान के पास अभी बन रहे भोलानाथ फ्लाईओवर में ऊपर से मिल जाएगा। इसके साथ ही बाईपास की ओर, मिरजानहाट और गुड़हट्टा चौक वाली सड़क से जुड़ जाएगा।

    इसकी लंबाई भी एक किलोमीटर होगी। फ्लाईओवर की लंबाई 900 मीटर होगी। लेकिन अप्रोच सहित इसकी लंबाई सवा दो किलोमीटर होगी। शीलता स्थान की ओर 550-600 मीटर और गोराडीह की ओर 600-700 मीटर होगी। 713 मीटर लंबाई वाले इस फ्लाईओवर की चौड़ाई भी भोलानाथ फ्लाईओवर की तरह 8.5 मीटर होना है।

    बताया गया कि शीतला स्थान चौक (लक्ष्मण विवाह भवन) के पास गोलंबर बनाकर सिकंदरपुर, मिरजानहाट सहित चारो तरफ अप्रोच निकालने की भी योजना है। इससे यह सीधे भागलपुर-हंसडीहा एनएच से जुड़ जाएगा। चारों तरफ कनेक्टिविटी से जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। यातायात सुलभ होगा।

    गोराडीह में अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनाने की योजना है। इस फ्लाईओवर के बनने से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। बस स्टैंड आने-जाने वालों को सुविधा होगी। बौंसी रेल पुल के पास फ्लाईओवर बनने से फोरलेन सड़क जाने की राह आसान होगी। बौंसी रेल पुल-संख्या-2 के पास भी जलजमाव की समस्या बनी रहती है।

    इससे दक्षिणी क्षेत्र के साथ-साथ शहर के बाकी हिस्से के लोग भी भोलानाथ फ्लाईओवर से बौंसी फ्लाईओवर होते हुए सीधे बाईपास और वहां से मुंगेर-मिर्जा चौकी फोरलेन सड़क होकर कहीं भी आ-जा सकेंगे। दक्षिणी क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख की आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: बिहारशरीफ में फ्लाईओवर के निर्माण में क्यों हो रही देरी? सामने आई वजह, 30 लोगों को भेजा गया नोटिस

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बनने जा रहा फ्लाईओवर, सरकार से मिल गई मंजूरी; 125 करोड़ होंगे खर्च