Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Patna News: पटना में तेज रफ्तार सफारी ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, दोनों की मौत; 6 लोग घायल

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 09:28 AM (IST)

    राजधानी पटना से बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तेज रफ्तार सफारी ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गई। इसके बाद भागने की कोशिश में सफारी चालक ने ऑटो को भी टक्कर मार दी जिसमें 6 लोग घायल हो गए। सांसद पप्पू यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की।

    Hero Image
    घायलों की मदद करते सांसद पप्पू यादव

    जागरण संवाददाता, पटना। हवाईअड्डा थानांतर्गत जगदेव पथ के मुरलीचक स्थित इंडियन बैंक के सामने शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे तेज रफ्तार टाटा सफारी ने बाइक सवार दंपती को रौंद डाला। इसके बाद सफारी ऑटो से भिड़ कर रुक गई। इस भयानक सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरलीचक निवासी के रूप में हुई पहचान

    मृत दंपती की पहचान मुरलीचक निवासी अशोक कुमार (55) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी (50) के रूप में हुई है। वहीं, ऑटो चालक समेत दो सवारियों को गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ऑटो के पीछे बैठे चार लोग मामूली रूप से जख्मी हुए थे।

    हादसे के बाद लगा लंबा जाम

    हादसे के बाद एयरपोर्ट से बीएसएपी के तरफ जाने वाले रास्ते में जाम लग गया। मुरलीचक से गुजरने के दौरान दंपती की बाइक आगे और इसके पीछे आटो था।

    सफारी से सीधी टक्कर के बाद अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनकी पत्नी लहूलुहान हालत में तड़प रही थीं। भागने की फिराक में रहे चालक ने ऑटो से भी कार भिड़ा दी।

    सांसदा पप्पू यादव ने की घायलों की मदद

    राहगीरों ने किसी तरह कार रोक ली, जिसके बाद कार की पिछली सीट पर बैठा युवक फरार हो गया। सफारी पर बिहार सरकार का बोर्ड लगा था। मौके पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का काफिला पहुंच गया। सांसद ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए भेजा।

    हादसे के दौरान अशोक और उनकी पत्नी दोनों ने ही हेलमेट पहन रखा था। इसके बाद भी सफारी से हुई सीधी टक्कर में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपित सफारी ड्राइवर को गिरफ्तार करके इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

    सफारी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके मुंह से शराब जैसी दुर्गंध आ रही थी।

    संतोष कुमार, हवाईअड्डा थानेदार

    रोहतास: आर्म्स एक्ट में एक आरोपित गिरफ्तार

    स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशडीहरा गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति को आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि कुशडीहरा गांव के विकास कुमार कुछ दिनों से हथियार की खरीद बिक्री में संलिप्त होने की सूचना मिली।

    सूचना के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष नूतन कुमारी ने उक्त व्यक्ति के घर पर छापामारी कर उसकी निशानदेही पर घर से आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वही विकास कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।

    ये भी पढ़ें

    Danapur News: दानापुर में ट्रेन में चढ़ी पुलिस, गेट पर दिखा लावारिस बैग; फिर खोलते ही मचा हड़कंप

    एक्शन में पटना नगर निगम, बकायेदारों की संपत्ति कुर्की के लिए बनाई 6 टीमें; 66 हजार को दिया नोटिस