Patna Golghar Fire : पटना के गोलघर के पास लगी भयंकर आग; 9 गैस सिलेंडर में विस्फोट से दहशत, देखें Photos
Patna Golghar Fire बिहार की राजधानी पटना के बीचोंबीच स्थित गोलघर इलाके में भीषण आग लगने की सूचना (Patna Fire News) से हड़कंप मच गया। बताया गया कि यहां बनी झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर में आग लगी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने के प्रयास किए। इस दौरान आ रही धमाकों की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल रहा।

जागरणर संवाददाता, पटना। Patna Golghar Fire Bihar News : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक बार फिर भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। राजधानी के मध्य क्षेत्र में स्थित गोलघर के पास झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर को भयंकर आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन तिराहे के समीप बुद्ध घाट पर गंगा सुरक्षा बांध के अंदर बनी झोपड़पट्टी शुक्रवार की दोपहर धधक उठी। अग्निकांड में 50 से अधिक झोपड़ियां और उसमें रखे सामान जल कर राख हो गए। एक-एक कर छह रसोई गैस सिलेंडर फट गए, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
धमाके की आवाज से आसपास के इलाके भी दहल गए। दमकल के 45 वाहनों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो किलोमीटर दूर से काले धुएं का गुबार नजर आ रहा था।
किसी झोपड़ी में बेटी की शादी के लिए बने जेवरात तो कहीं नया धंधा शुरू करने के लिए रखी पूंजी (नकदी) फूंक गई। झोपड़पट्टी में रहने वाले अधिसंख्य लोग सिवान व गोपालगंज जिलों के मूल निवासी हैं। यहां रह कर वे गन्ना व अन्य फलों के जूस बेचने के साथ छोटे-मोटे रोजगार करते हैं। लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति की क्षति का आकलन किया गया है।
मात्र पांच मिनट मच गई चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शी प्रमिला के अनुसार, दोपहर के लगभग सवा बारह बजे होंगे। लोग घरों में भोजन कर रहे थे। एकाएक कुछ महिलाएं आग-आग कहती हुईं मेरे घर से आगे दौड़ीं। हड़बड़ा कर हमलोग भी बाहर निकले। इतने में कई झोपड़ियां जलने लगीं। कुछ समझ में नहीं आ रहा था।
बदन पर रहे कपड़ों के अलावा कुछ भी समेटने का अवसर नहीं मिला। थोड़ी दूर आगे बढ़ कर पीछे मुड़ी तो देखा कि मेरी झोपड़ी भी जल रही थी। यह सब कुछ मात्र पांच मिनट में हो गया, चारों ओर चीख-पुकार मच गई। इस बीच, लोगों ने टाल फ्री नंबर पर काल करके विद्युत आपूर्ति बंद करा दी।
फायर आफिसर मनोज कुमार नट ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल के हाइड्रोलिक समेत छह वाहन पांच मिनट से भी कम समय में मौके पर पहुंच गए। तब तक आग से कई झोपड़ियां घिर चुकी थीं।
अग्निशमक महिलाओं व पुरुषों की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। कुछ झोपड़ियों में फंसी महिला, बच्चे और बुजुर्गों को बाहर निकाला गया। एक बुजुर्ग मामूली रूप से झुलस गए थे। उन्हें पीएमसीएच भेजा गया।
लोदीपुर फायर स्टेशन निकट होने से हुई सुविधा
धमाके के साथ पहले सिलेंडर फटते ही गोलघर के निकट की सड़क पर अफरातफरी मच गई। राजापुर पुल से पूरब पुलिस लाइन तिराहा तक एक लेन की बैरिकेडिंग कर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया।
एसएसपी राजीव मिश्रा, डीएसपी विधि-व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद, एसडीएम श्रीकांत कुण्डली खांडेकर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को घटनास्थल के पास से हटाया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाने के लिए फोम बेस्ड टेक्नोलाजी वाहन मंगाए गए।
कंकड़बाग और सचिवालय फायर यूनिट से भी दमकल वाहन पहुंच गए। चूंकि, लोदीपुर फायर स्टेशन निकट था, इसलिए पानी लेने के लिए वाहनों को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ा।
लगभग ढाई बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इसके बाद कूलिंग कार्य डेढ़ घंटे तक चला। झोपड़पट्टी से लगभग एक दर्जन रसोई गैस सिलेंडर सुरक्षित निकाले गए।
पछुआ हवा ने लपटों को विकराल बनाया
इससे पहले बताया गया कि पछुआ हवा के कारण आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ऐसे में आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
जानकारी यह भी मिली कि बीच-बीच में गैस सिलेंडरों के विस्फोट होने की आवाज सुनाई दी। बाद में बताया गया कि करीब 6 गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। धमाकों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल रहा।
आग लगने के बाद सामने वाली सड़क पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें
Patna Hotel Fire: पटना के पाल और अमृत होटल के मालिक फरार, दोनों का मोबाइल नंबर भी बंद; जगह-जगह छापामारी जारी
Bihar Weather Today: बिहार के 10 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार, 8 जिलों में चलेगी भीषण 'लू'; अलर्ट जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।