Bihar News: भारी बारिश के बाद पटना जलमग्न, डाक बंगला चौराहा समेत कई इलाके डूबे; देखें VIDEO
पटना में लगातार बारिश के कारण पटना जंक्शन और कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। कई मोहल्ले और कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। कुर्जी लोयला हाई स्कूल यारपुर जैसे पॉश इलाकों में भी जलजमाव है जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नालों की सफाई न होने और सड़कों की खुदाई के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना में लगातार बारिश के कारण पटना जंक्शन समेत कई इलाकों में जल जमाव हो गया है। कई मोहल्ले और कॉलोनियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि पटना में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई है।
बिहार विधानसभा के सामने भारी जलजमाव। जागरण
श्री गुरु गोविंद सिंह पथ में घुटना भर पानी। जागरण
राजीव नगर इलाके में घरों में घूसा पानी। जागरण
जल जमाव के कारण
- भारी बारिश: लगातार बारिश के कारण शहर में पानी जमा हो गया है।
- नालों और नालियों का उचित प्रबंधन न होना: कई इलाकों में नालों और नालियों की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पा रही है।
- सड़कों की खुदाई: कुछ इलाकों में सड़कों की खुदाई के कारण भी जल जमाव हो रहा है।
पटना में लगातार बारिश के कारण पटना जंक्शन समेत कई इलाकों में जल जमाव हो गया है। @IPRDBihar @NitishKumar @samrat4bjp @dm_patna pic.twitter.com/hDB0T9s6QE
— Rajesh Kumar (@jagranrajesh123) July 28, 2025
जल जमाव से प्रभावित क्षेत्र
कई पॉश इलाके जैसे कुर्जी, लोयला हाई स्कूल के पास, यारपुर, कुम्हरार, टीचर्स कॉलोनी, शांति मार्केट, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, शिव शक्ति नगर और कस्तूरबा कॉलोनी में जल जमाव हुआ है।150 से अधिक मोहल्लों में जल जमाव की सूचना है।
जल जमाव से होने वाली समस्याएं
- घरों में पानी घुस गया है।
- लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।
- सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।