Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Firing: सब्जी मंडी में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली; एक की हालत गंभीर

    शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की पुनाईचक सब्जी मंडी में गांधी स्मारक के पास मंगलवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। घायलों की पहचान सब्जी विक्रेता द्वय जितेंद्र कुमार अजय साह एवं ग्राहक गुंजन कुमार के रूप में हुई है। जितेंद्र के सीने में गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    By Prashant Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 13 Mar 2024 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    Patna Firing: सब्जी मंडी में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली; एक की हालत गंभीर

    जागरण संवाददाता, पटना। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की पुनाईचक सब्जी मंडी में गांधी स्मारक के पास मंगलवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए।

    घायलों की पहचान सब्जी विक्रेता द्वय जितेंद्र कुमार, अजय साह एवं ग्राहक गुंजन कुमार के रूप में हुई है। जितेंद्र के सीने में गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे पाटलिपुत्र गोलंबर के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजीआइएमएस में चल रहा दो घायलोंं का इलाज 

    वहीं, अजय की कमर व बांह एवं गुंजन की बांह व पैर में गोली लगी है। उनका उपचार आइजीआइएमएस में चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। फायरिंग की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम सबसे पहले पहुंची थी। इसके बाद डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

    डीआइजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कई बिंदुओं पर छानबीन चल रही है। आरोपितों की पहचान की जा रही है। बताया गया कि रात लगभग साढ़े दस बजे सब्जी विक्रेता जितेंद्र एवं अजय फुटपाथी दुकान पर बैठे थे, जबकि गुंजन खरीदारी करने आए थे।

    अटल पथ के रास्‍ते से भाग निकले बदमाश

    प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, काले रंग की पल्सर 220 से दो अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इसके बाद गली के रास्ते अटल पथ होकर भाग निकले। जितेंद्र सब्जी मंडी के पास ही रहता है।

    वहीं, अजय मूल रूप से बिहटा के मोहर्रमपुर का रहने वाला है। वह भी किराये पर कमरा लेकर पुनाईचक मोहल्ले में रहता है। ग्राहक गुंजन कुमार बांका जिले के शंभूगंज थानांतर्गत विरनोधा के निवासी हैं। अजय की कमर व हाथ में गोली लगने की बात सामने आई है।

    यह भी पढ़ें - 

    KK Pathak ने दिल्ली जाने से पहले दिया एक और ऑर्डर, शिक्षा विभाग में मचा दिया हड़कंप!

    Bihar News: चुनाव से पहले क्या है नीतीश सरकार की प्लानिंग? इस बड़े काम के लिए निकलने वाला है टेंडर, समय सीमा भी सेट