Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना के फेमस बिल्डर का शव नाले से बरामद, पूरे इलाके में हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 11:13 AM (IST)

    Patna News पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एक प्रसिद्ध बिल्डर शब्बीर आजम का शव गुरुवार की देर शाम नाले से बरामद हुआ। वह अपने प्रोजेक्ट के निर्माण ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना के नामी बिल्डर का शव नाले में मिला (जागरण)

    जागरण टीम पटना/जहानाबाद। Patna News: पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एक प्रसिद्ध बिल्डर का शव गुरुवार की देर शाम नाला से बरामद हुआ। मामले की जांच कर रही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंताजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा होगा कि मौत नाले में डूबने से हुई या हत्या है। घटना के बारे में बताया जाता है कि नोहसा निवासी पिनाइकल ग्रुप के मालिक शब्बीर आजम अपने एक बड़े प्रोजेक्ट के निमार्ण स्थल पर दोपहर में गये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमार्ण कार्य का जायजा लेते हुए टहल रहे थे कि अचानक से लापता हो गये। कुछ देर बाद उनके कर्मचारी ने पास के नाला के पास मोबाइल देखा। मोबाइल कंपनी के मालिक का था। इसके बाद कर्मचारी उनकी खोज करने लगे, तब देखा की शव नाले में पड़ा है।

    शव को निकाल एम्स लेकर भागे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और छानबीन की। खुला नाला महज एक फीट ही था। पुलिस ने नाले में जमा पानी की भी मापी की। नाले में चार फीट पानी जमा था। पुलिस हर एक पहलू की जांच कर रही है।

    जहानाबाद में मायके गई महिला की बेरहमी से  हत्या

    वहीं एक अन्य घटना में जहानाबाद के डेढ़सैया गांव में अपने मायके आई एक महिला को उसके पति ने चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फरार हो गया। महिला खुशबू देवी की शादी दो साल पूर्व पटना के गौरीचक निवासी बबलू से हुई थी। कुछ दिनों बाद पति बबलू का दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने पर पति-पत्नी में विवाद बढ़ गया था। दो माह पूर्व खुशबू अपने तीन माह के बच्चे के साथ मायके आ गई थी, जहां अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।

    गुरुवार को बबलू अपने ससुराल पहुंचा और खुशबू को साथ ले जाने की जिद करने लगा। खुशबू के पिता अशोक बाद में भेजने की बात कहकर अपने काम से निकल गए। घर में एक भाभी के अलावा बबलू-खुशबू और तीन माह का बच्चा रह गया। पिता के जाने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया,जिसके बाद आगबबूला बबलू ने मासूम बच्चे के सामने ही चाकू से गोदकर खुशबू की हत्या कर दी और फरार हो गया।

    चीख सुनकर भाभी अपने कमरे निकली, खुशबू को लहूलुहान देखकर अपने पति पिंटू और ससुर अशोक को सूचना दी। दोनों आनन फानन पहुंचे और खुशबू को सदर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर स्वजन के बयान पर आरोपित बबलू पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें

    Motihari News: मोतिहारी में तेजप्रताप यादव गिरफ्तार, एसटीएफ ने लिया एक्शन; बड़ी वजह आई सामने

    Bihar Crime: पटना में अपराधियों का तांडव, युवक को दौड़ाकर मारी गोली; इलाज के दौरान मौत