Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna DM: IAS शीर्षत कपिल एक्शन में! इस वजह से रोक दिया 11 अधिकारियों का वेतन; अब 2 दिनों के अंदर...

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 02:24 PM (IST)

    डीएम ने पंडारक धनरुआ बिक्रम दुल्हिनबाजार फतुहा खुसरूपुर फुलवारीशरीफ बिहटा दानापुर मनेर एवं नौबतपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। कहा है कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के तहत धान-चावल अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक दो अप्रैल को की गई थी। डीएम ने कहा है कि बार-बार सुधार लाने की हिदायत के बावजूद कोई बदलाव नहीं दिखा।

    Hero Image
    IAS शीर्षत कपिल एक्शन में! इस वजह से रोक दिया 11 अधिकारियों का वेतन; अब 2 दिनों के अंदर...

    जागरण संवाददाता, पटना। धान खरीद के बाद सीएमआर आपूर्ति में सुस्ती पर 11 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही अगले आदेश तक उनके वेतन को भी अवरुद्ध कर दिया है। दो दिनों में उन्हें अपना स्पष्टीकरण अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति के माध्यम से देने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने पंडारक, धनरुआ, बिक्रम, दुल्हिनबाजार, फतुहा, खुसरूपुर, फुलवारीशरीफ, बिहटा, दानापुर, मनेर एवं नौबतपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। कहा है कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के तहत धान-चावल अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक दो अप्रैल को की गई थी।

    पाया गया कि पैक्सों व व्यापार मंडलों के माध्यम से कुल धान खरीद के समतुल्य करीब 68 प्रतिशत सीएमआर के विरुद्ध अबतक 49.70 प्रतिशत अरवा एवं उसना चावल का गिराव किया गया है, लेकिन 11 प्रखंडों में सीएमआर की स्थिति जिला से भी कम है।

    इन 11 प्रखंडों में सबसे कम सीएमआर फुलवारीशरीफ में है। डीएम ने कहा है कि बार-बार सुधार लाने की हिदायत के बावजूद कोई बदलाव नहीं दिखा। यह आपकी शिथिलता और कर्तव्यहीनता दर्शाती है। दो दिनों में उनसे स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है।

    प्रखंड-सीएमआर की आपूर्ति (प्रतिशत में)

    • पंडारक-43.57
    • धनरुआ-48.68
    • दुल्हिनबाजार-49.00
    • खुसरूपुर-46.73
    • फतुहा-37.87
    • फुलवारीशरीफ-35.32
    • बिहटा-35.41
    • दानापुर-41.65
    • मनेर-43.99
    • नौबतपुर-45.52

    ये भी पढ़ें- Kidney Transplant In Patna AIIMS: अब पटना एम्स में होगा किडनी प्रत्यारोपण, स्वीकृति पत्र मिलने का इंतजार

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, इस नेता ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ; टिकट नहीं मिलने से थे नाराज