Updated: Tue, 27 Feb 2024 04:00 AM (IST)
बाढ़ एनटीपीसी के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी से तांबे का केबल चोरी करते हुए 26 फरवरी की सुबह दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी अपराजित लोह ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, बाढ़ (पटना)। बाढ़ एनटीपीसी के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी से तांबे का केबल चोरी करते हुए 26 फरवरी की सुबह दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनपर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एएसपी अपराजित लोहान ने मीडिया को बताया कि एनटीपीसी थाना में तैनात महिला पुलिस कर्मी ने घर जाने के क्रम में देखा कि 8-10 लोग एनटीपीसी के अंदर घुसकर तांबे का केबल चोरी कर रहे हैं। महिला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इसकी सूचना थानाध्यक्ष एनटीपीसी को दी।
दोनों ओर से हुई फायिंरग
इसके बाद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, तभी बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दो राउंड फायरिंग की कर खदेड़कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गए।
पकड़े गए अभियुक्त में पास से 3 बंडल तांबे का तार और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसके बाद अपराधी भागने लगे। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही हैं।
बिना लाइसेंस चला रहे ऑटो, 34 वाहन जब्त
पटना। शहर में नो पार्किंग में ऑटो और ई-रिक्शा खड़ा कर सवारी उतारने-बैठाने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। दूसरे दिन ऐसे 34 चालकों पर कार्रवाई की गई और उनके आटो व ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया।
इसके पूर्व 37 ऑटो और ई-रिक्शा को जब्त किया गया था। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस मछुआ टोली, खजांची रोड और मखनियाकुआं में जांच अभियान चलाया। इस दौरान कई ऑटो और ई-रिक्शा चालक कार्रवाई की डर से रास्ता ही बदल दिए। इसके पूर्व स्टेशन गोलंबर पर अभियान चलाया गया था। ट्रैफिक पुलिस जगह बदल बदलकर ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।