Bihar Voter List 2025: वोटर लिस्ट रिवीजन में 72 लाख मतदाताओं के फॉर्म बाकी, 25 जुलाई है लास्ट डेट
निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में अब केवल 72 लाख मतदाताओं के प्रपत्र बाकी हैं। 86.32 प्रतिशत प्रपत्र जमा हो चुके हैं। आयोग ने ऑनलाइन पोर्टल पर प्रपत्रों की स्थिति जांचने की सुविधा दी है। बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र एकत्र करेंगे और ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत अब मात्र 72 लाख मतदाताओं का गणना-प्रपत्र संग्रहित किया जाना है। अब तक 86.32 प्रतिशत गणना-प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं।
मंगलवार को प्रेस-नोट जारी कर निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया कि कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,81,67,861 के गणना-प्रपत्र जमा हो चुके हैं। गणना-प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि में अभी 10 दिन शेष हैं।
मंगलवार शाम छह बजे तक निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर 6.20 करोड़ से अधिक गणना-प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in) पर मंगलवार रात से एक नया मॉड्यूल भी लाइव होगा, जिससे मतदाता अपने गणना-प्रपत्र के जमा होने की स्थिति की जांच कर सकेंगे।
मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत लोगों को ध्यान में रखते हुए कुल मतदाता आधार का 90.84 प्रतिशत भाग गणना-प्रपत्र संग्रहण के दायरे में आ चुका है। अब केवल 9.16% मतदाताओं को 25 जुलाई की समय सीमा से पहले गणना-प्रपत्र जमा कराना है। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के उप निदेशक पी. पवन द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया है कि एसआईआर में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बूथ-स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी सहयोग कर रहे हैं। उनमें से प्रत्येक प्रतिदिन अधिकतम 50 गणना-प्रपत्र सत्यापित कर जमा कर सकते हैं। पात्र सभी के नाम मतदाता-सूची मेंं जोड़ने के उद्देश्य से सभी 261 नगरीय निकायों के 5683 वार्डों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।
शुरू होने जा रहा तीसरा चरण:
अब शेष मतदाताओं से भरे हुए गणना-प्रपत्र एकत्र करने के लिए लगभग एक लाख बूथ-स्तरीय आफिसर (बीएलओ) द्वारा घर-घर भ्रमण का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। बीएलओ उन घरों में पुनः जाएंगे, जहां पहले के दो चरण में मतदाता अस्थायी रूप से अनुपस्थित थे।
ऐप या वेबसाइट का विकल्प भी:
निर्वाचन आयोग के ऐप (ECINet) या वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in) के माध्यम से मतदाता ऑनलाइन गणना-प्रपत्र भर सकते हैं। 2003 की मतदाता-सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। इसके माध्यम से अपने बीएलओ समेत निर्वाचन अधिकारियों से भी जुड़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।