Bihar Chunav 2025: मतदाता सूची में होगा सुधार, इन BLO पर होगी सख्त कार्रवाई
पटना में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के लिए ज्ञान भवन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों को प्रतिबद्धता से काम करने का निर्देश दिया और अनुपस्थित बीएलओ पर कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने अभियान की प्रगति की समीक्षा की और निगरानी तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। सभी ईआरओ को नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

जागरण संवाददाता, पटना। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान को लेकर ज्ञान भवन के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में एईआरओ, बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने दायित्वों का निर्वहन प्रतिबद्धता के साथ करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आज के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने अभियान में प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्यक्रम है, जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सभी ईआरओ को मतगणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण सहित अभियान में प्रत्येक कार्य की प्रगति की निगरानी के लिए एक मजबूत निगरानी तंत्र विकसित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी ईआरओ को अपने-अपने कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए एक समर्पित नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ एवं बीएलओ-पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।