Bihar Teacher News: शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर अहम फैसला, ACS ने सभी जिला अधिकारियों को दिया आदेश
बिहार में शिक्षकों के तबादले से कई स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात बिगड़ गया है। 29 विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए हैं और कई में केवल एक या दो शिक्षक हैं। शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों को अस्थायी प्रतिनियुक्ति से शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम तीन शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बड़ी संख्या में शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन से सैकड़ों सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात में असमानता पैदा हो गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने शिक्षक विहीन, एक शिक्षकीय एवं दो शिक्षकीय विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति के माध्यम से आवश्यक संख्या में शिक्षक उपलब्ध कराने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया है।
सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया।
दरअसल, विशेष परिस्थिति में शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की वजह से प्रदेश में 29 विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए हैं। ऐसे 354 विद्यालय हैं, जिसमें एक-एक शिक्षक ही रह गये हैं। 2,977 विद्यालयों में दो-दो शिक्षक ही हैं। इसके साथ ही 14,213 विद्यालय ऐसे हैं, जहां छात्र-शिक्षक अनुपात 40 से अधिक है।
इसके मद्देनजर जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देश में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में कम-से-कम तीन शिक्षक की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है। मध्य विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है।
अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से कहा है कि अपने स्तर पर इसकी समीक्षा करते हुए तत्काल अस्थायी प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शिक्षक विहीन, एक शिक्षकीय एवं दो शिक्षकीय विद्यालयों में आवश्यक संख्या में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ऐसे विद्यालयों का जिलावार ब्योरा भी जिलाधिकारियों को दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।