पटना-चंडीगढ़ ट्रेन के शेड्यूल में हुआ बदलाव, उधना-समस्तीपुर स्पेशल को लेकर भी आया बड़ा अपडेट
पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन समय बढ़ाया है। चंडीगढ़-पटना उधना-जयनगर हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर और वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर समेत कई ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है। यह फैसला यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर लिया गया है जिससे उन्हें यात्रा में आसानी हो।

जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेल ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन के लिए चलायी जा रही सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार करने का निर्णय लिया है।
- गाड़ी संख्या 04504 चंडीगढ़-पटना स्पेशल चंडीगढ़ से पांच जून से 10 जून तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी। 04503 पटना-चंडीगढ़ स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए छह से 11 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
- 09067 उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन उधना से एक जून से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। 09068 जयनगर-उधना स्पेशल जयनगर से दो जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
- 09069 उधना-समस्तीपुर स्पेशल उधना से सात से 28 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी। 09070 समस्तीपुर-उधना स्पेशल समस्तीपुर से नौ जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
- 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल हुब्बल्लि से दो जून से30 जून तकप्रत्येक सोमवार को चलेगी। 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल मुजफ्फरपुर से पांच जून से तीन जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
- 07311 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन वास्को द गामा से नौ जून से 23 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। 07312 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा मुजफ्फरपुर से 12 जून से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
- 06564 गया-यशवंतपुर स्पेशल गया से 23 जून एवं 30 जून को चलेगी।
- 06211 मैसूर-दरभंगा स्पेशल मैसूर से 17 एवं 24 जून को चलेगी। 06212 दरभंगा-मैसूर स्पेशल दरभंगा से 21 एवं 28 जून को चलेगी।
यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।