Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में नर्सिंग कर्मियों को मिलेगी कंपनसेटरी छुट्टी, नहीं देने वाले अफसर नपेंगे; स्वास्थ्य विभाग का आदेश जारी

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग कर्मियों की क्षतिपूरक छुट्टियों में लापरवाही पर सख्ती दिखाई है। कई शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने आदेश जारी किया है कि सार्वजनिक अवकाश पर काम करने वाले नर्सिंग कर्मियों को समय पर क्षतिपूरक अवकाश दिया जाए। ऐसा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश को देखते हुए यह कदम उठाया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। नर्सिग कर्मियों को मिलने वाली क्षतिपूरक छुट्टियां रोके जाने और छुट्टी न देने की अनेक शिकायतें स्वास्थ्य विभाग को लगातार मिल रही हैं।

    जिसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। विभाग ने स्पष्ट कहा है कि यदि छुट्टियां स्वीकृति में लापरवाही होगी तो संबंधित अफसर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

    असल में स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले नर्सिंग कर्मियों को आपदा, धार्मिक पर्व तथा अन्य अवसरों पर सार्वजनिक अवकाश के दौरान लोक सेवा के लिए काम करना होता है।

    इसके एवज में उन्हें क्षतिपूरक छुट्टी दी जाती है। परंतु कई मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। सार्वजनिक अवकाश पर नर्सिंग कर्मियों से काम लिया जाता है, परंतु क्षतिपूरक अवकाश नहीं दिया जाता।

    ऐसी दर्जनों शिकायतें स्वास्थ्य विभाग को मिली हैं। जिसके बाद विभाग ने नए सिरे से आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि क्षतिपूरक अवकाश न देने से नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश है।

    इसलिए समय पर उन्हें क्षतिपूरक अवकाश दिया जाए। जिस अधिकारी को छुट्टी देने की शक्ति प्राप्त है वे इसमें आनाकानी करेंगे तो उनके खिलाफ मामला आने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें