'लालू का जिन्न...', RJD में शामिल हुए नए लोग तो मंगनीलाल ने दिया ऐसा रिएक्शन; सियासी पारा हाई!
राजद कार्यालय पटना में मिलन समारोह हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि लालू यादव के समर्थक राजद से जुड़ रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए आरक्षण को एनडीए सरकार द्वारा कम करने का आरोप लगाया। उदय नारायण चौधरी ने एनडीए सरकार को झूठ और भ्रष्टाचार पर आधारित बताया। कई नए सदस्यों ने राजद की सदस्यता ली और पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के प्रदेश कार्यालय मेंं शुक्रवार को आयोजित मिलन समारोह में विभिन्न संगठनों से आए लोगों का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के जिन्न तेजी से राजद से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की, लेकिन एनडीए सरकार 16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी कर रही। लोकतंत्र और मतदाताओं के अधिकार को कमजोर किया जा रहा। नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन-काल में अति-पिछड़ा वर्ग के नेतृत्व को कमजोर किया गया है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सर्वत्र विद्वेष का माहौल बनाने का आरोप लगाया। कहा कि एनडीए की सरकार झूठ, लूट और भ्रष्टाचार पर आधारित है। विपक्ष जब सच का आईना दिखाता है तो सत्ताधारी लोग बेचैन हो जाते हैं।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नवागत सदस्यों ने राजद को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मिलन समारोह में प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू , विधायक मंजू अग्रवाल, मुजफ्फर हुसैन राही, बल्ली यादव, मदन शर्मा, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार राम, गणेश कुमार यादव आदि समारोह में उपस्थित रहे।
अमितेश कुमार उर्फ धानुक बिट्टू सिंह, अजीत कुमार मंडल, अनिल कुमार, पूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता, राजेश रंजन प्रसाद, मो. शहाबुद्दीन खान, दिलीप मंडल, प्रदीप कुमार आदि ने राजद की सदस्यता ली है।
बिना जाति-धर्म के नई राजनीति करने आया हूं: तेजस्वी
दूसरी ओर, अपनी रैलियों की तस्वीरें व वीडियो साझा करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि वे जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास की नई राजनीति के लिए आए हैं। तेजस्वी का दावा है कि वे वैसी राजनीति करना चाह रहे, जहां हर क्षेत्र में विकास, सुधार, समृद्धि और उद्योग की बात हो। बिहार में प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश बढ़ाने पर चर्चा हो। जहां सकारात्मकता, रचनात्मकता, प्रगतिशीलता और गुणात्मक परिवर्तन राजनीति का आधार बनें।
एक्स पर पोस्ट तेजस्वी के ये वीडियो और फोटो खगड़िया जिला सहित उनकी हाल-फिलहाल की रैलियों के हैं। उन्होंने लिखा है कि "यह किसान के पसीने, मजदूर के परिश्रम और बेरोजगार युवाओं के भविष्य की लड़ाई है। यह करो या मरो की लड़ाई है और मैं बिहार को जीत दिलाने तक चैन से नहीं बैठूंगा। आरोप यह कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के युवाओं की आकांक्षाओं से कटे हुए हैं और सेवानिवृत्त अधिकारियों और थके हुए नेताओं से घिरे हुए हैं।
तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट में लिखा है कि बिहार के युवा बदलाव, अधिकार और आर्थिक क्रांति के लिए एकजुट हुए हैं। एक ऐसा मुख्यमंत्री, जो युवाओं के सपनों, आशाओं से भिज्ञ नहीं, उनके लिए लाभप्रद नीतियां नहीं बना सकता। ऐसा मुख्यमंत्री जो सेवानिवृत्त अधिकारियों और थके हुए नेताओं से घिरा हो, वह छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को कभी नहीं समझ सकता। कांग्रेस और राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन सत्तारूढ़ एनडीए को चुनौती देने के लिए कमर कस चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।