Bihar Politics: तेजस्वी ने अपने इन विधायकों को कर दिया अलर्ट, टिकट को लेकर भी साफ कर दी मंशा
राजद ने विधायकों को क्षेत्र में बने रहने का निर्देश दिया। तेजस्वी ने कहा टिकट सर्वे से मिलेगा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। कमजोर प्रदर्शन करने वालों को सक्रियता बढ़ाने को कहा गया। तेजस्वी ने भाजपा पर समाजवादी विचारधारा को कमजोर करने का आरोप लगाया और सरकार को विजन-हीन बताया जो घोषणाओं की नकल कर रही है। पलायन रोकने के लिए रोजगार बढ़ाने पर जोर दिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद ने अपने विधायकों को क्षेत्र में ही बने रहने का निर्देश दिया है। बुधवार को तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर विधायकों-सांसदों, पिछली बार पराजित रहे प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ दो घंटे तक फीडबैक लिया।
बताया कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है और टिकट के लिए किसी को चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं। गठबंधन की राजनीति में सभी को साथ लेकर चलना है। टिकट सर्वे के आधार पर ही मिलेगा।
नेतृत्व पर भरोसा बनाए रखने के साथ कमजोर प्रदर्शन करने वाले विधायकों को उन्होंने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि पार्टी पदाधिकारियों ने अगर सही तरीके से काम नहीं किया तो उनकी भी छुट्टी होगी।
तेजस्वी ने कहा कि अगर किसी को टिकट नहीं मिलता है तो दूसरे अवसरों पर उनका ख्याल रखा जाएगा। दूसरी जगहों पर वैसे लोगों को समायोजित किया जाएगा। पार्टी नेताओं से उन्होंने 60 दिन का समय मांगा और बदले में सरकार बनाकर देने का आश्वासन दिया। बैठक में वोटर अधिकार यात्रा की सफलता और जन-समर्थन पर भी चर्चा हुई।
तेजस्वी ने पार्टी नेताओं को कहा कि इस पर नजर रखें कि मतदाता-सूची में सही नाम छूटे नहीं और फर्जी नाम जुड़े नहीं। अपने स्वजनों-रिश्तेदारों के साथ पड़ोसियों और दूसरे पात्र लोगों के नाम भी मतदाता-सूची में जुड़वाने का टास्क सौंपा। अनुसूचित जाति व गरीब समाज का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री को दया का पात्र बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार में जदयू या नीतीश कुमार कोई एजेंडा नहीं हैं। उनकी अवस्था का भाजपा अनुचित लाभ उठा रही। बिहार में समाजवादी विचारधारा को कमजोर करने के साथ सांप्रदायिकता की राजनीति की दुकान चमकाने का षड्यंत्र चल रहा। हमें हर स्तर पर भाजपा को जवाब देना है।
तेजस्वी ने आगे कहा, इस सरकार की पोल खोलनी है। सरकार विजन-हीन है, जो हमारी घोषणाओं की नकल कर रही। तेजस्वी ने बिहार में बदलाव का संकल्प दोहराया और पलायन रोकने के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।