Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jamin Jamabandi: बिहार में डिजिटाइज्ड जमाबंदी में होगा सुधार, इन अधिकारियों की लगी ड्यूटी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 05:04 PM (IST)

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व महाअभियान की सफलता के लिए अनुश्रवण कोषांग का गठन किया है। यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा जिसमें जमाबंदी में सुधार और नामांतरण जैसे कार्य होंगे। मुख्यालय स्तर के अधिकारी प्रमंडल और जिला स्तर पर निगरानी करेंगे तथा हल्कावार शिविर आयोजित किए जाएंगे। मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों से इसे प्राथमिकता देने की अपील की है।

    Hero Image
    प्रमंडल और जिला स्तर पर वरीय अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण और शिविरों की निगरानी

    राज्य ब्यूरो, पटना। 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक संचालित राजस्व महाअभियान की सफलता के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने अनुश्रवण कोषांग का गठन किया है।

    इसके माध्यम से मुख्यालय स्तर के वरीय पदाधिकारी प्रमंडल और जिला स्तर पर अभियान की निगरानी करेंगे। उन्हें शिविरों के निरीक्षण के साथ चल रही तैयारियों का भी जायजा लेते रहने का निर्देश दिया गया है।

    इस अभियान के दौरान डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन दर्ज करने, उत्तराधिकार नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण से संबंधित कार्यों का निबटारा किया जाएगा। राज्यभर में हल्कावार शिविर आयोजित होंगे।

    प्रत्येक प्रमंडल में सचिव या निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी दी गई है। विभाग के सचिव जय सिंह को पटना प्रमंडल, सचिव गोपाल मीणा को सारण एवं दरभंगा, सचिव-सह-निदेशक, चकबंदी राकेश कुमार को कोसी एवं मुंगेर, निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप जे. प्रियदर्शनी को तिरहुत, निदेशक, भू-अर्जन कमलेश कुमार सिंह को पूर्णिया एवं भागलपुर तथा विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह को मगध प्रमंडल की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा जिला स्तर पर भी अधिकारियों को नामित किया गया है। विभागीय मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि इस महा अभियान की सफलता क्षेत्रीय अनुश्रवण और प्रभावी पर्यवेक्षण पर निर्भर है। विभागीय पदाधिकारी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लें। रैयतों से भी जमीन के दस्तावेज में सुधार के इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने की उन्होंने अपील की है।