Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'केंद्र में होगा सत्ता परिवर्तन', कद्दावर नेता ने कर दी भविष्यवाणी; बिहार चुनाव से कनेक्शन?

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:21 PM (IST)

    समाजवादी नेता गुलाब चौधरी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले केंद्र में सत्ता परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है और बिहार की जनता को अब बेहतर नेतृत्व चाहिए। जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि एनडीए एकजुट है और 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। समाजवादी नेता गुलाब चौधरी ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले केंद्र में सत्ता परिवर्तन हो जाएगा। मौजूदा एनडीए सरकार अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है और देश एक बड़े राजनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार चुनाव के बाद राज्य की राजनीति में भी एक नया चेहरा उभरेगा, जिसे जनता पूरी तरह से समर्थन देगी।

    उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वर्तमान समय में जो लोग सत्ता की दौड़ में हैं चाहे वह पक्ष के हों या विपक्ष के जनता उन्हें खारिज कर देगी।

    उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब सिर्फ विकल्प नहीं, बेहतर नेतृत्व चाहती है। आने वाले दिनों में राजनीति की धारा बदलने वाली है और बिहार इस बदलाव का केंद्र बिंदु बनेगा।

    नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा एनडीए : श्रवण कुमार

    दूसरी ओर, प्रदेश जदयू कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

    इस मौके पर श्रवण कुमार ने कहा कि एनडीए बूथ स्तर तक पूरी तरह एकजुट और संगठित है। गठबंधन में कहीं भी भ्रम या मतभेद की कोई स्थिति नहीं है। समय आने पर सीटों का बंटवारा भी आपसी समन्वय और सहजता के साथ किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह एवं पूर्व विधायक राणा रणधीर सिंह चौहान मौजूद थे।

    जदयू की सदस्यता

    प्रदेश जदयू कार्यालय में बुधवार को करगहर विधानसभा क्षेत्र के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यों में आस्था जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

    इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी समेत अन्य नेता मौजूद थे।