बिहार में दोगुना हुआ रसोइयों का मानदेय राशि, इस महीने से खाते में बढ़कर आएगी सैलरी
बिहार में मध्याह्न भोजन योजना (पीएम पोषण) के अंतर्गत कार्यरत 243227 रसोइयों का मानदेय बढ़ाया गया है। अब उन्हें प्रति माह 3300 रुपये मिलेंगे जो पहले 1650 रुपये था। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया है। यह वृद्धि 1 अगस्त से लागू होगी और राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। मध्याह्न भोजन योजना (पीएम पोषण) में कार्यरत 2,43,227 रसोइयों और सहायक रसोइयों को एक अगस्त से बढ़ा हुआ मानदेय दिया जाएगा।
यह राशि उनके बैंक खातों में 3300 रुपये प्रति माह की दर से भेजी जाएगी। पहले 1650 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया।
इसके अनुसार, रसोइयों को राज्य भत्ता के रूप में सरकार द्वारा पहले से दी जा रही 650 रुपये प्रतिमाह की राशि में 1650 रुपये की अतिरिक्त वृद्धि की गई है।
राज्य भत्ता की राशि 2300 रुपये किए जाने के बाद कुल मानदेय 3300 रुपये हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (2)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।