Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: हर जिले में होगा पैक्स का विस्तार, 158 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार

    By Dina Nath Sahani Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:59 PM (IST)

    बिहार के हर जिले में पैक्स का विस्तार होगा। प्रत्येक पैक्स को एक लाख से पांच लाख रुपये तक की वित्तीय मदद मिलेगी जिससे व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। सहकारिता विभाग ने 158.23 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। मंत्री प्रेम कुमार ने अंकेक्षण पूरा करने का भी निर्देश दिया है क्योंकि 50% पैक्स का अंकेक्षण अभी तक अपडेट नहीं है।

    Hero Image
    बिहार के हर जिले में पैक्स का विस्तार होगा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के हर जिले में पैक्स का विस्तार होगा। प्रत्येक पैक्स को एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस राशि से पैक्स को आधारभूत संरचना के निर्माण और व्यवसाय करने में मदद मिलेगी। इसके लिए सहकारिता विभाग द्वारा 158.23 करोड़ रुपये के प्रावधान का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को 2456 पैक्स को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है, जिससे उन्हें व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इसके तहत पैक्स को पांच लाख रुपये तक की ऋण सुविधा मिलेगी और वे ग्रामीण पर्यटन और स्थानीय उत्पादों के विपणन जैसे क्षेत्रों में काम कर सकेंगे।

    सहकारी बैंकों से जोड़ने के लिए पैक्स का अंकेक्षण आवश्यक है। इसलिए जिन पैक्स ने अब तक अंकेक्षण नहीं कराया है, उनमें अंकेक्षण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। राज्य में 8400 पैक्स हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत पैक्स में अंकेक्षण अद्यतन नहीं है।

    बता दें कि पिछली बैठक में मंत्री प्रेम कुमार ने पैक्स को होमस्टे, पैकेज टूरिज्म, ग्रामीण पर्यटन और परिवहन सेवाओं जैसी गतिविधियों में शामिल होने का निर्देश दिया था। इस पर कितना काम आगे बढ़ा है, इसकी रिपोर्ट 10 अगस्त तक ली जाएगी।