Dialysis Booking: बिहार में अब डायलिसिस के लिए की जा सकेगी ऑनलाइन बुकिंग, लॉन्च होगा नया पोर्टल
बिहार सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए नए स्वास्थ्य केंद्र खोलेगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डायलिसिस यूनिट के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू होगा जिससे मरीज बुकिंग कर सकेंगे। उन्होंने नियमित टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर सरकार का जोर है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नए स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना होगी। इसके अलावा डायलिसिस यूनिट के लिए शीघ्र ही नया पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। जिसके माध्यम से मरीज सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन डयलिसिस के लिए बुकिंग करा पाएंगे। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को दी।
वे पटना स्थित ज्ञान भवन में राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं जनसुलभ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में एफआरयू., एचपीवी टीकाकरण, दवाओं की निर्बाध उपलब्धता, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, मातृ -मृत्यु दर में कमी लाने, ईसीजी सेवाओं के विस्तार और दीदी की रसोई जैसी महत्वपूर्ण पहलों की समीक्षा की गई।
मंत्री मंगल पांडेय मंत्री ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का लक्ष्य समय पर प्राप्त करने और 483 प्रखंडों में एक्स-रे सेवाओं को पूर्ण क्षमता से संचालित करने पर अधिकारियों को बधाई दी। इसी क्रम में मंत्री ने कहा कि जो नए स्वास्थ्य उप केंद्र खोले जाएंगे वहां एएनएम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 4000 कम्युनिटी हेल्थ अफसर की नियुक्ति का प्रविधान है जिसकी प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने नियमित टीकाकरण को और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया और कहा कि राज्य में औसतन 95 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण हो रहा है। जिनमें 22 ऐसे जिले हैं जहां औसत से भी अधिक टीकाकरण किए जा रहे हैं। यह स्वास्थ्य सवेाओं की सुदृढ़ व्यवस्था का सूचक है।
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर सी-सेक्शन की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए विशेष चिकत्सकों की नियुक्ति भी शीघ्र की जाएगी। बैठक में विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी सुहर्ष भगत एवं अपर सचिव वैभव चौधरी भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।