Bihar: पटना और राजगीर में बनेगी फॉरेंसिक साइंब लैब, आधुनिक तकनीकी से होगा लैस
पटना में साइबर अपराधों से निपटने के लिए राज्य सरकार आधुनिक फॉरेंसिक लैब स्थापित करने जा रही है। पटना और राजगीर में बनने वाले ये लैब नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के सहयोग से स्थापित होंगे। गृह विभाग ने लैब की स्थापना में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट मांगी गई है। इन लैबों में डिजिटल साक्ष्य जांच की सुविधा होगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। बदलते समय के साथ साइबर अपराध और डिजिटल साक्ष्यों की भूमिका भी तेजी से बदली है। साइबर के रोज बदलते नए तौर तरीके को निरस्त करने के लिए भी उतनी ही तेजी से काम हो रहा है।
राज्य सरकार भी साइबर फॉरेंसिक क्षमताओं में वृद्धि कर रही है और इसे सशक्त बना रही है। इसी के तहत पटना और राजगीर में नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज लैब के सहयोग से साइबर फॉरेंसिक लैब भी स्थापित की जानी है।
गृह विभाग ने इस योजना को अतिशीघ्र पूरा करने के उद्देश्य से नियमित समीक्षा करते हुए लैब स्थापना की दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सरकार की कोशिश है कि इस लैब को यथाशीघ्र शुरू किया जाए। इसके अलावा पटना में नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू ) के ट्रांजिट कैंपस की स्थापना की प्रक्रिया को भी शीघ्र आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एनएफएसयू का ट्रांजिट कैंपस के लिए हिंदी भवन का चयन किया गया है। विभाग ने अपनी समीक्षा बैठक में कैंपस स्थापना के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों की माने तो विभाग ने संबंधित अधिकारियों को नियमित मॉनीटरिंग करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य प्रारंभ करने को कहा है।
जबकि विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए वर्षों से लंबित पड़े प्रदर्शों पर भी सख्ती बरती जा रही है। गृह विभाग ने ऐसे सभी मामलों की समीक्षा कर एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश की अवहेलना और समय पर जानकारी न देने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
बता दें कि पटना और राजगीर में स्थापित किए जाने वाला फॉरेंसिक लैब नई और आधुनिक तकनीकी से लैस होगा। जिसका संचालन नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की निगरानी में होगा। फॉरेंसिक लैब डिजिटल साक्ष्य, मोबाइल फॉरेंसिक, नेटवर्क ट्रेसिंग और डेटा रिकवरी, जैसी जांच की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।