Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में शुरू हुई बालू घाटों की नीलामी, खनन करने से पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के सख्त निर्देश

    By Sunil Raj Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:04 AM (IST)

    पटना में खान एवं भूतत्व विभाग ने नदियों से खनन शुरू करने से पहले घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नीलामी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को घाटों की समीक्षा करने और नीलामी के लिए संशोधन का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया साथ ही नीलामी प्रक्रिया को प्राथमिकता देने को कहा।

    Hero Image
    नदियों से खनन शुरू करने से पहले घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। इस वर्ष अक्टूबर से एक बार फिर राज्य की नदियों से खनन शुरू होने से पहले खान एवं भूतत्व विभाग ने उन घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनकी आरक्षित राशि अधिक होने या आकार बड़ा होने के कारण नीलामी नहीं हो सकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस दौरान विभिन्न नदियों के जिन घाटों की नीलामी नहीं हो पाई थी, उनकी भी समीक्षा की गई।

    घाटों की नीलामी नहीं होने का कारण समझने के बाद मंत्री ने अधिकारियों को ऐसे घाटों की समीक्षा करने और उन्हें सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। आवश्यकता पड़ने पर उन घाटों की नीलामी के लिए संशोधन का प्रस्ताव भी दिया जा सकता है, जिनकी नीलामी के लिए सरकार ने आरक्षित राशि रखी है और वह अधिक लगती है।

    मंत्री ने जिलों के सहायक निदेशकों एवं खनिज विकास पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निश्चित समयावधि के भीतर बालू घाटों की नीलामी का कार्य करें।

    उन्होंने इस संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने के साथ ही इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का भी निर्देश दिया। बैठक में मंत्री के अलावा विभाग के सचिव और निदेशक तथा जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।