Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: अपराध के मुद्दे पर मायावती ने बिहार सरकार को घेरा, अकेले चुनाव लड़ेगी BSP

    By Sunil Raj Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:14 AM (IST)

    बसपा प्रमुख मायावती ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में दलितों पिछड़ों और महिलाओं का शोषण हो रहा है। मायावती ने गोपाल खेमका हत्याकांड का भी जिक्र किया। उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील करते हुए यह भी साफ़ किया कि बसपा बिहार में अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    Hero Image
    बसपा प्रमुख मायावती ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती बिहार के मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोल रही हैं।

    सोमवार को मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर जहां कानून व्यवस्था का हवाला देकर एनडीए सरकार पर सवाल उठाए, वहीं यह भी साफ कर दिया कि बसपा बिहार में अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बिहार में दलितों, पिछड़ों, शोषितों, गरीबों और उनकी महिलाओं के खिलाफ शोषण के मामले हमेशा चर्चा में रहते हैं। लेकिन चुनाव से ठीक पहले गोपाल खेमका की हत्या ने राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के साथ-साथ राज्य की राजनीति को भी गरमा दिया है।

    अगर चुनाव आयोग अभी संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो चुनाव शांतिपूर्ण होंगे। उन्होंने चुनाव आयोग से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोकने और धनबल व अपराध मुक्त चुनाव कराने की अपील की है।