राज्य ब्यूरो, पटना। समाज कल्याण विभाग में जून के आखिरी दिन थोक में तबादले हुए। इस क्रम में 131 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) को स्थानांतरित कर दिया गया।
वहीं, 62 सीडीपीओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत जिला बाल संरक्षण इकाई के 11 सहायक निदेशकों का भी तबादला किया गया है।
ये सभी बिहार बाल संरक्षण सेवा के अधिकारी हैं। वहीं, 17 जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। अलग-अलग जिलों में कार्यरत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के 15 सहायक निदेशकों का तबादला किया गया है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में कार्यरत 20 सहायक निदेशकों का तबादला किया गया है। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशकों के तबादले की अधिसूचना में कहा गया कि तीन वर्ष की अवधि पूरा होने पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से इन्हें स्थानांतरित किया गया है।
बाल विकास परियोजना अधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना में इस बात का जिक्र है कि तबादला कार्यहित में किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।