Bihar News: मलेरिया रोगियों की पहचान कर समय पर किया जाएगा इलाज, आईएचआईपी पोर्टल पर दर्ज होगी मरीजों की लिस्ट
पटना में मलेरिया की रोकथाम के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मलेरिया रोगियों की रिपोर्ट अब इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पर दर्ज की जाएगी जिससे रियल टाइम मॉनिटरिंग में मदद मिलेगी। अधिकारियों को पेपरलेस रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने और समय पर प्रशिक्षण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में मलेरिया की रोकथाम और उन्मूलन की दिशा में सरकार ने बड़ी पहल की है। अब मलेरिया के मरीजों की रिपोर्ट इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (आइएचआइपी) पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
इस नई व्यवस्था से मलेरिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी और आंकड़ों की सटीकता भी बढ़ेगी।
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा ने इस संबंध में सभी जिलों के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि राज्य मलेरिया उन्मूलन के अंतिम चरण में है।
केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अब मलेरिया पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्टिंग पेपरलेस माध्यम से आइएचआइपी पोर्टल पर करनी है।
डॉ सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के तहत जिलों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को आइएचआइपी पोर्टल पर काम करने के लिए पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है। ये प्रशिक्षित पदाधिकारी अब अपने-अपने जिलों में मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अविलंब पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य में मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य समय पर हासिल किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।