Lalu Yadav: लालू यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें! इस मामले में दर्ज हो सकता है नया केस
बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को आंबेडकर के अपमान के मामले में नोटिस भेजा है। उनसे 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। आयोग ने उनकी जन्मतिथि पर आंबेडकर के चित्र के अपमान का आरोप लगाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Lalu Yadav birthday Controversy: आंबेडकर के अपमान प्रकरण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
आयोग ने पूछा है कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जाए। यह नोटिस आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने भेजा है, जिस पर तिथि 13 जून, 2025 अंकित है।
नोटिस में लिखा है कि आपने अपनी जन्मतिथि पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के फोटो का अपमान किया है, जो इंटरनेट मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है।
ज्ञात हो आंबेडकर के अपमान से वर्ग विशेष नहीं, पूरे देश के सम्मान को ठेस पहुंची है। अतः 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण दें और बताएं कि क्यों नहीं आप पर अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाए।
उल्लेखनीय है कि लालू की जन्मतिथि से संबंधित एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है। उसमें एक कार्यकर्ता उन्हें उपहार के रूप में आंबेडकर की तस्वीर दे रहा है।
वीडियो मेंं दिख रहा कि उस तस्वीर को नीचे रखकर फोटो लिया जा रहा है। पैर लटकाए लालू उधर देख नहीं रहे।
यह भी पढ़ें-
'...लालू यादव के डीएनए में है', RJD प्रमुख पर भड़के सम्राट चौधरी; बोले- ये दलितों का अपमान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।