राज्य ब्यूरो, पटना। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन बिहार की राजनीति का काला अध्याय है।
उन्होंने कहा कि जन्मतिथि मनाते समय अपने पैरों के पास बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर रख कर अनुसूचित जाति एवं लोकतंत्र का जो अपमान किया, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
चौधरी ने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में लालू और उनकी पार्टी राजद की अनुसूचित जाति विरोधी मानसिकता को लेकर कड़ा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि बिहार में किसी का सम्मान नहीं करना, सबको अपमानित करना और लोकतंत्र में स्वयं को राजा की तरह दिखाना लालू यादव के डीएनए में है। लालू का सार्वजनिक व्यवहार दिखाता है कि वे अनुसूचित जाति से घृणा करते हैं और उन्हें पैरों तले रखकर दबाना चाहते हैं।
उन्होंने हमेशा अनुसूचित जाति, पिछड़ों और अतिपिछड़ों को अपमानित किया। सम्राट ने कहा कि मैंने लालू यादव की जन्मतिथि कार्यक्रम का वीडियो देखा, जिसमें पूज्य बाबा साहब की एक तस्वीर लालू यादव के पैरों के पास रखकर कर बधाई दी जा रही है।
पूज्य बाबा साहब का ऐसा अपमान लालू, उनके स्वजन और उनकी पार्टी के अहंकार की पराकाष्ठा है। उनकी घृणा को अनुसूचित समाज अपमान के घूंट पीकर देख रहा है। जनता इसका बदला लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।