चोरी किए गए बच्चे को 2.70 लाख में बेचा, खरीदने वाले ने करा दिया था मुंडन; अगवा दो वर्षीय मासूम सीतामढ़ी से बरामद
पटना जंक्शन से अपहृत ढाई साल के सोनू को सीतामढ़ी से बरामद किया गया। आरोपी ने उसे 2.70 लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने खरीदने और बेचने वाले दोनों को गिरफ्तार किया है। बच्चे को अगवा करने वाले की तलाश जारी है। सोनू को प्लेटफॉर्म नंबर 10 से अगवा किया गया था जब उसकी मां ट्रेन का इंतजार कर रही थी।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना जंक्शन से ढाई साल के सोनू को लेकर भागने वाले आरोपित ने उसे सीतामढ़ी में एक युवक के हाथों में 2.70 लाख रुपये में बेच दिया था।
रेल पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर बच्चे को सीतामढ़ी से बुधवार को बरामद कर लिया। बच्चे को बेचने और खरीदने वाले दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
अब पुलिस स्टेशन से बच्चा चोरी करने वाले की तलाश में छापामारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सीतामढ़ी पुरैना निवासी टिंकू उर्फ बृजनंदन राय और वहीं के पुरैना थाना क्षेत्र निवासी दीनानाथ साह के रूप में हुई।
रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि 28 जून को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 से एक बदमाश सोनू को लेकर भाग गया था। इस मामले में केस दर्ज कर गहनता से जांच कर बच्चे की बरामदगी और उसमें संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम कर गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच की गई तो अहम सुराग मिले। इसके बाद पुलिस टीम ने सीतामढ़ी पुलिस के सहयोग से पुरैना धाम में छापेमारी कर सोनू को बरामद कर लिया।
बच्चे को बेचने वाले आरोपित को मिला था कमीशन
पुलिस को जांच में पता चला कि बच्चे को लेकर भागने वाला बदमाश उसे टिंकू उर्फ बृजनंदन राय के हाथों सौंप दिया और बदले में उसे कमीशन मिला। टिंकू से दीनानाथ साह ने बच्चे को दो लाख 70 हजार में खरीदा था।
बच्चा खरीदने के बाद उसने मुंडन संस्कार भी करा दिया था। दीनानाथ से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपित टिंकू को दबोचा गया। टिंकू से हुई पूछताछ के बाद आरोपित का नाम भी उजागर हुआ, जो बच्चा लेकर भागा था। पुलिस की मानें तो वह पूर्व में भी कोतवाली थाना क्षेत्र से बच्चा चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही महिला के बच्चे को लेकर भाग गया था बदमाश
सीतामढ़ी की मूल निवासी राधा देवी 28 जून को बेटा सोनू को लेकर पटना जंक्शन पर आई थी। वह प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर टिकट काउंटर के पास बेटा के साथ सीतामढ़ी जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी क्रम में एक अंजान व्यक्ति आया और सोनू को दुलारने लगा।
कुछ खाने पीने का सामान भी दिया और वह उसके साथ घुल मिल गया। इसी बीच राधा पति से बात करने के लिए एक व्यक्ति से मोबाइल मांगने लगी। मौका देखकर संदिग्ध सोनू को लेकर भाग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।