Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'लालू का सपना है कि उनका बेटा...', चुनावी दौर के बीच जीतन राम मांझी का विपक्ष पर हमला

    By Sunil Raj Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:29 PM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने राजद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार लालू-राबड़ी के शासनकाल को नहीं भूला है और कांग्रेस भी जंगलराज के पापों में भागीदार है। मांझी ने यह भी कहा कि बिहार की जनता लालू के बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी।

    Hero Image
    लालू प्रसाद जंगल राज के महाराज रहे हैं और अब तेजस्वी बने हैं युवराज: मांझी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर राजद पर हमला बोला है।

    जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार अभी भी लालू-राबड़ी के शासनकाल को नहीं भूला है। लालू और तेजस्वी विधानसभा चुनाव से पहले सनसनी फैलाकर सत्ता हथियाना चाहते हैं। लेकिन, जिन युवाओं ने जंगलराज का दौर देखा है और अपने माता-पिता से उस दौर की कहानी सुनी है, वे कभी नहीं चाहेंगे कि बिहार उस भयावह दौर में लौट आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भूमिका बिहार में जंगलराज के देवता की रही है। बिहारियों ने जो दर्द झेला है, उसके लिए कांग्रेस भी कम जिम्मेदार नहीं है। जंगलराज के पाप में कांग्रेस भी भागीदार है। लालू का सपना है कि उनका बेटा तेजस्वी मुख्यमंत्री बने, लेकिन बिहार की जनता उनके इस सपने को कभी पूरा नहीं होने देगी।