Bihar Politics: 'मेरे पिता ने लोन लिया था... मैंने पाई-पाई वापस कर दी', PK के आरोप पर मंगल का पलटवार
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रशांत किशोर के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने दिलीप जायसवाल को लोन की पूरी राशि चेक के माध्यम से वापस कर दी थी। उन्होंने प्रशांत किशोर पर बिना तथ्य के उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि विश्वविद्यालय की मान्यता में स्वास्थ्य विभाग का कोई रोल नहीं है। एम्बुलेंस निविदा का मामला अभी न्यायालय में लंबित है।

राज्य ब्यूरो, पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री के पिताजी को लोन लेना पड़ा था, लेकिन उन्होंने सवा पांच साल पहले दिलीप जायसवाल को अपने खाते से चेक के माध्यम से पाई-पाई वापस कर दी थी।
मंगल पांडेय ने यह भी कहा कि लोन की पूरी राशि चेक के माध्यम से ली गई थी और चेक के माध्यम से ही वापस किया गया, जिसका पूरा प्रमाण है। बिना तथ्य एवं बिना कारण के सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रशांत किशोर मेरी छवि खराब करने में लगे हुए हैं।
बकौल मंगल पांडेय, प्रशांत जिस विश्वविद्यालय की मान्यता की बात कर रहे हैं, उसमें स्वास्थ्य विभाग का कोई रोल नहीं होता, यह जानकारी उन्हें होनी चाहिए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तीसरी बात एम्बुलेंस की निविदा की है तो मामला हाई कोर्ट में है और उसका भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है।
नीतीश कुमार की युवा हितैषी सोच की तारीफ कर प्रदेश के युवा : उमेश
दूसरी ओर, जदयू प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को मिलन समारोह का आयोजन किया। दानापुर इलाके के युवा समाजसेवी राहुल यादव को जदयू पदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस पर मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की युवा हितैषी सोच की तारीफ कर रहा प्रदेश का युवा वर्ग।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री की युवा हितैषी सोच के कारण आज प्रदेशभर के युवाओं का झुकाव जदयू की ओर है। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी एवं रोजगार सृजन का संकल्प हो, युवा आयोग का गठन, शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति या फिर युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु ‘‘जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय’’ की स्थापना, ये सभी पहल युवाओं के हित में हैं।
जदयू नेता व विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि विगत 20 वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का कायाकल्प किया है। वे निरंतर बिहार की तरक्की और उन्नति के लिए कार्यरत हैं। आम जनता के हितों के लिए नीतीश कुमार निरंतर ऐसे फैसले ले रहे हैं।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद बिहार की तक़दीर और तस्वीर दोनों बदली हैं, जिसका सम्पूर्ण श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। पार्टी की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से रंजन कुमार पटेल, राकेश कुमार यादव, राहुल रंजन यादव, अजय कुमार राय, सुकेश कुमार यादव, राहुल कुमार प्रजापति, नीरज कुमार पटेल व बबलू कुमार यादव शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।