Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शेरू के शार्गिद ने बिहार के जेल से रची गैंगस्टर चंदन की हत्या की साजिश, ADG बोले- ये वर्चस्व की लड़ाई

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:16 PM (IST)

    पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बिहार से बंगाल तक जेल कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह से पूछताछ की जिसने बताया कि हत्या की साजिश बिहार की जेल में रची गई थी। पुलिस शूटरों और उनके मददगारों की तलाश कर रही है। जांच में वर्चस्व की लड़ाई की बात सामने आ रही है।

    Hero Image
    शेरू के शार्गिद ने बिहार के जेल से रची गैंगस्टर चंदन की हत्या की साजिश

    राज्य ब्यूरो, पटना। पारस अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बिहार से लेकर बंगाल का जेल कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में शुक्रवार को बंगाल के पुरूलिया जेल में बंद कुख्यात शेरू सिंह से भी पूछताछ की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेरू ने हत्याकांड की साजिश बिहार की जेल में बंद उसके ही गिरोह के सदस्य के द्वारा रचे जाने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस उसकी जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। जेल में बंद शेरू के उस शार्गिद से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

    इस बीच चंदन की हत्या करने वाले शूटरों की तलाश जारी है। पुलिस की टीम रात भर बिहार और आसपास के राज्यों में छापेमारी कर रही है। एक-दो शूटरों को छोड़कर बाकी की पहचान कर ली गई है।

    शेरू सिंह का वास्तविक नाम ओंकारनाथ सिंह है। वर्ष 2011 में सात से आठ हत्याकांड में चंदन और शेरू का नाम आया था। पिछले दिनों आरा में हुई तनिष्क लूट कांड में भी शेरू का नाम आया था। उसकी गिरफ्तारी नेपाल से हुई थी और फिलहाल वह बंगाल के पुरूलिया जेल में बंद है।

    शूटरों के मददगारों की हुई पहचान, होगी कार्रवाई : एडीजी

    चंदन मिश्रा हत्याकांड की पुलिस मुख्यालय के स्तर से भी लगातार समीक्षा की जा रही है। एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि अस्पताल में घुसकर हत्या करने वाले शूटरों के मददगारों की भी पहचान की जा रही है।

    शूटरों को पटना में किसने आश्रय दिया, रहने-खाने और भागने के लिए गाड़ी का इंतजाम किसने किया, इन सब लोगों की पहचान की जा रही है। इनपर भी कार्रवाई की जाएगी। शूटर किस रास्ते से आए और भागे, इसका सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है।

    एडीजी ने बताया कि अब तक की जांच में वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की बात समझ में आ रही है। प्राथमिक जांच में चंदन के पुराने सहयोगी और बाद में प्रतिद्वंद्वी बन गए शेरू सिंह के गिरोह का नाम हत्या में आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

    डीजीपी ने पटना आईजी और एसएसपी के साथ की समीक्षा :

    डीजीपी विनय कुमार ने भी शुक्रवार को चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब तक के अनुसंधान की समीक्षा की। डीजीपी ने पटना के आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को तलब कर कार्रवाई का ब्योरा लिया। इस दौरान हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआइटी के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- चंदन मिश्रा हत्याकांड: शूटरों की तलाश में बिहार से पश्चिम बंगाल में दबिश, 14 से पूछताछ; 3 हिरासत में